गर्मियों में चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच कोई मौज मस्ती के बारे में कैसे सोच सकता है लेकिन शुक्र है कि तकनीक ने हमारे जीवन में काफी आसान बना दिया है। अब आप सोच रहें होंगे तकनीक और गर्मियों का क्या लेना देना है तो हम आपको बता दें कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद एप्स आपको गर्मियों में भी कूल रखेंगे।
ये कूल एप्स आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जाकर गर्मियों के मौसम में भी घूमना-फिरना, खाना-पीना कर सकते हैं। गर्मियों में सबसे मुश्किल काम होता है कि आप किस जगह जाकर मस्ती कर सकते हैं। ऐसे में आपके स्मार्टफोन में मौजूद एप्स आपको यह सारी जानकारी देगा। आइए जानें ऐसे ही कुछ खास एप्स के बारे में।
फील्ड ट्रिप
क्या आप किसी नयी जगह घूमने जा रहे हैं और उस जगह की जानकारी ना होने के कराण परेशान है तो अब इसकी चिंता ना करें। फील्ड ट्रिप नामक यह एप आपको जगह से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी आपके फोन पर उपलब्ध कराएगा। यह एप आपके लिए एक गाइडबुक का काम करेगा जिसकी मदद से आप इस नयी जगह का लुत्फ उठा पाएंगे। इस एप्प में मौजूद जानकारी उस जगह की स्थानीय वेबसाइट से ली जाती है। इस एप की एक खास बात और है कि जब आप ड्राइव कर रहें या वॉक कर रहें तो और फोन देख पाने की स्थिति में नहीं है तो जानकारी पॉप अप के रुप में दिखाई देती है। इसके अलावा यह आपको कम जगहों की जानकारी देता है लेकिन वो जगह वहां की सबसे अच्छी जगहों में से होती हैं।
एवे फाइंड
जब आप छुट्टियों पर जाते हैं तो निश्चित ही पूरी तरह आराम के मूड में होते हैं। ऐसे में अगर ऑफिस के मेल आपको परेशान करे तो आपको बहुत गुस्सा आता है। लेकिन अगर यह आपके बॉस का मेल है तो जवाब तो देना ही पड़ेगा तो ऐसे में एवे फाइंड नाम का यह एप्प सिर्फ उन्हीं मेल को आप तक पहुंचाता है जो आपसे जुड़े होते हैं। जी हां, इस एप की मदद से आपको बार-बार मेल की नोटिफिकेशन देखने की जरूरत नहीं है। यह एप स्केनिंग कर सिर्फ वही मेल आपका तक पहुंचाएगा जो आपसे जुड़े होते हैं।
इवेंटब्राइट
कभी-कभी आपकी बाहर घूमने जाने की कोई प्लानिंग नहीं होती है और अचनाक से ही बैठे-बैठे घूमने और मस्ती करने की प्लान बन जाता है। ऐसे में कौन सी ऐसी जगह जाया जाए जहां आपको गर्मी की मार ना सताए यह एक बड़ी समस्या हो जाती है। लेकिन अब इसकी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। इवेंटब्राइट नाम का यह एप आपके लिए एक अच्छी सी जगह ढूंढने में मदद करेगा जहां आप आराम से पार्टी, थियेटर प्ले, आदि का मजा ले सकते हैं। आप चाहें तो इस एप में अपनी प्राथमिकता डाल कर भी जगह ढूंढ सकते हैं।
नाउ
अगर आप इस वीकेंड कहीं बाहर जाने की सोच रहे हैं तो लेकिन बेस्ट जगह का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। खाना, शॉपिंग, होटल मे रुकने के लिए बी आपको कोई एक अच्छी जगह नहीं मिल रही है तो जरा रुकिए और अपने स्मार्टफोन में नाउ नाम का एप डाउनलोड करें और अपने लिए हर तरह से बेस्ट जगह का चुनाव चुटकियों में करें। यह एप आपको जगह की पूरी जानकारी चित्र समेत देता है। इससे आपके लिए जगह का चुनाव करना आसान हो जाता है।
वेज सोशल जीपाएस, मेप्स और ट्रैफिक
अगर आप छुट्टियों के लिए कहीं बाहर गए हैं और आपको नई जगह के रोज के ट्रैफिक के बारे में जानकारी नहीं है तो आप समस्या में पड़ सकते हैं। ऐसे में क्यों ना इसकी जानकारी पहले से ले ली जाए। अब आप सोच रहें होगें कि क्या ऐसा संभव है तो जवाब है हां..जी हां, वेज सोशल जीपाएस, मेप्स और ट्रैफिक के जरिए आप उस जगह के रास्ते, ट्रैफिक और रोड ब्लॉक के बारे में पूरी जानकारी देता है।