हाई बी.पी. मरीज के लिए बहुत फायदेमंद है अंकुरित मूंग, तुरंत कंट्रोल होता है रोग

- आपकी जीवनशैली आपके उच्च रक्तचाप का प्राथमिक कारण है।
- उच्च रक्तचाप कई पर्यावरणीय कारकों का परिणाम हो सकता है।
- अंकुरित मूंग दाल का नियमित सेवन कर इसे सही किया जा सकता है।
आपकी जीवनशैली आपके उच्च रक्तचाप का प्राथमिक कारण है। यदि आप इसे बदलते हैं तो आप आसानी से अपने इस खतरनाक रोग को नियंत्रण कर सकते हैं और अपनी हालत को उलट भी सकते हैं। यहां तक कि यदि आपके परिवार में उच्च रक्तचाप की समस्या जेनैटिक है तब भी आप इसे अपने शरीर से दूर रख सकते हैं। उच्च रक्तचाप कई पर्यावरणीय कारकों का परिणाम हो सकता है। जैसे— खराब भोजन खाने की आदतें (दूषित, अधिक मिर्च मसाला, बासी या ज्यादा तला भुना), शारीरिक गतिविधि की कमी व व्यक्तिगत तनाव। उच्च रक्तचाप होने वाली सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह असंवेदनशील है, यानि कि इसके शुरुआती लक्षण लोगों को समझ नहीं आते हैं। जिसके चलते ये बीमारी जल्द ही बड़ा रूप ले लेती है। आज हम आपको इस रोग से छुटकारा पाने का एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिससे आपको बहुत जल्दी लाभ होगा।
अंकुरित मूंग की दाल
सब्जियों के साथ अंकुरित सलाद खासकर के मूंग की दाल से भरा एक कटोरा प्रोटीन, पोटेशियम और फाइबर से भरपूर होता है। यदि आप अपनी दवाओं के साथ रोजाना अंकुरित मूंग की दाल खाएंगे तो आप हाई बी पी की समस्या को बहुत जल्द ही बॉय बॉय बोल देंगे। अंकुरित मूंग दाल के साथ आप हरी ग्राम, बेंगल ग्राम, गाय मटर और लाल ग्राम को भी शामिल कर सकते हैं। ये सभी स्वस्थ दिल को बनाए रखने में सहायक होते हैं। वे रक्तचाप विनियमन के लिए आवश्यक खनिजों का उचित संतुलन भी बनाते हैं।
कैसे खाते हैं अंकुरित मूंग
अंकुरित मूंग को रात को भिगोकर सीधा भी खा सकते हैं और आप इसे कुछ चीजें मिलाकर स्वादिष्ट भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं इसके स्वादिष्ट—
- 1½ कप स्प्राउट मूंग दाल
- ½ कप बारिक कटा प्याज
- 1 कप बारीक कटे टमाटर
- 1 कप कटा खीरा
- 1 टुकड़ा नींबू
- 1 चम्मच हरा धनिया
- 1 हरी मिर्च कटी
बनाने की विधि
पैन में एक कप पानी, स्प्राउट्स और नमक डालकर और इसे पानी उबलने तक पका लें। फिर पैन को ढंककर रख दें। 5 मिनट बाद मूंग दाल एक बड़े बाउल में निकालें। एक अलग बाउल में ड्रेसिंग वाली सभी सामग्रियों को मिला कर उसमें मूंग दाल मिक्स करें। फिर सर्व करने वाली प्लेट में टमाटर, खीरा और नींबू की स्लाइस सजाएं और फिर उसके ऊपर तैयार की हुई मूंग दाल स्प्राउट रखें। इस गार्निश करने के लिये इस पर हरा धनिया और कटी हुई हरी मिर्च डालें।
क्यों फायदेमंद है अंकुरित मूंग
ब्लड प्रेशर सामान्य करने के साथ ही यह तेजी से वजन कम करता है। अन्य अंकुरित अनाजों की तुलना में इसमें अधिक कार्बोहाइड्रेट होता है, जो तुरंत एनर्जी देता है। यह विटामिन सी, फाइबर, और अन्य आवश्यक खनिजों का भी बहुत अच्छा स्रोत हैं। अंकुरित दालों को चिकित्सीय लाभ के लिए भी जाना जाता है, और इसलिए यह हमें कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखता है। अपने नियमित भोजन में स्प्राउट्स का एक सीमित भाग रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ब्लड में टॉक्सिन्स के कारण होते हैं ये 5 त्वचा रोग, इन 5 फूड्स से करें ब्लड डिटॉक्स
सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सोडियम नहीं होता। सोडियम हाईबीपी की सबसे बड़ी वजह होता है। इसके अलावा, अंकुरित रक्त कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है, पाचन स्वास्थ्य में सुधार, रक्त को साफ कर आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अंकुरित दाल के इतने सारे स्वास्थ्य लाभों को जानकर, आप इसे अपने आहार में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। न केवल अपने वजन को नियंत्रित करने के लिए बल्कि अपने बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए भी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Diet In Hindi

Source: ओन्ली माई हैल्थ सम्पादकीय विभाग Sep 25, 2018
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।