नमक की कम मात्रा से हृदयाघात का खतरा

कम नमक सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन अब आपको अपनी इस अवधारणा को बदलना होगा क्योंकि हाल ही में आए अध्ययनों में ये साबित हो चुका है कि कम नमक हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नमक की कम मात्रा से हृदयाघात का खतरा

आपने सुना होगा कि कम नमक सेहत के लिए अच्छा होता है और उम्र बढ़ाने में मददगार साबित होता है। लेकिन अब आपको अपनी इस अवधारणा को बदलना होगा क्योंकि हाल ही में आए अध्ययनों में ये साबित हो चुका है कि कम नमक हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। अमेरिका के अमेरिकन ऑफ जनरल मेडीकल ऐसोसिएशन द्वारा किये गये शोध के अनुसार कम नमक खाने से पड़ सकता है दिल का दौरा। आइए जानें क्या कहते हैं अध्ययन।

salt in hindi

शोध के अनुसार

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार एक आश्चअर्यजनक खुलासा हुआ है जिसमें पाया गया कि वास्तव में कम नमक वाले खाघ पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों की अधिक नमक खाने वाले व्यक्तियों के मुकाबले हार्ट अटैक के दौरान म़ृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। ये अनुसंधान अमेरिका के अमेरिकन ऑफ जनरल मेडीकल ऐसोसिएशन द्वारा किया गया है।

ये रिसर्च यूरोप के 3681 लोगों के समूह पर किया गया। इस समूह पर लगभग 7.9 सालों तक नजर रखी गई। अध्ययन के दौरान यह भी ध्यान में रखा गया कि जिन लोगों पर यह रिसर्च हो रही है वे किसी भी तरह की हृदय और उच्च रक्त चाप जैसी समस्याओं से ग्रसित नहीं थे। इस अध्ययन में हर व्यक्ति की प्रतिदिन मूत्र जांच के माध्य्म से निगरानी रखी गई थी कि किसमें सोडियम की कितनी मात्रा पाई गई।

heart in hindi


शोध के निष्‍कर्ष

परिणामों में पाया गया कि अधिकतर उन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है जो कम नमक वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करते है। दरअसल, इस शोध के दौरान कम से कम 50 लोगों की कम नमक खाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत भी हो गई। शोध में ये भी पाया गया कि जो लोग अधिक नमक का सेवन कर रहे थे उनमें हार्ट अटैक का रिस्क कम पाया गया। हालांकि शोध के दौरान इस ग्रुप में से दस लोगों की मौत हो गई।

हालांकि इस रिसर्च में उन दस्तावेजों को भी ट्रैश किया गया जो इसके विपरीत ठोस दावे कर रहे थे। बहरहाल शोध ने यह साबित कर दिया कि शरीर में नमक की मात्रा कम होने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है और नमक की अधिक मात्रा हृदयाघात से बचाव कर सकती है।

 

Image Source : Getty

Read More Articls On- Heart-attack in hindi

Read Next

कोरोनरी एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग के माध्यम से हो सकती है हृदयाघात की चिकित्‍सा

Disclaimer