यूरीनरी ट्रैक्‍ट संक्रमण से बचाये अनार

यूरीनरी ट्रैक्‍ट संक्रमण जीवाणुओं के कारण महिलाओं के मूत्र मार्ग में होता है, अनार में पाये जाने वाले औषधीय गुणें के कारण इसका सेवन करने से इस समस्‍या से बचाव किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
यूरीनरी ट्रैक्‍ट संक्रमण से बचाये अनार


यूरीनरी ट्रैक्‍ट संक्रमण को मूत्र मार्ग संक्रमण भी कहते हैं, यह एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है जो महिलाओं में होती है। इस संक्रमण से बचाव करने के लिए अनार का प्रयोग करें। अनार में पाये जाने वाले गुणों के कारण इससे काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। इस लेख में विस्‍तार से जानें यूरीनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन के बारे में और ये भी जानें कैसे अनार के सेवन से इस समस्‍या से कैसे किया जा सकता है बचाव।
Pomegranates in Hindi

यूटीआई क्‍या है

यूटीआई यानी यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को मूत्र मार्ग संक्रमण भी कहते हैं, यह महिलाओं को होने वाली बीमारी है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत महिलाएं जीवन में कभी न कभी यूटीआई से ग्रसित होती हैं। यूरीनरी ट्रैक्‍ट संक्रमण जीवाणु जन्य संक्रमण है जिसमें मूत्र मार्ग का कोई भी भाग प्रभावित हो सकता है। हालांकि मूत्र में तरह-तरह के द्रव होते हैं किंतु इसमें जीवाणु नहीं होते। यूटीआई से ग्रसित होने पर मूत्र में जीवाणु भी मौजूद होते हैं। जब मूत्राशय या गुर्दे में जीवाणु प्रवेश कर जाते हैं और बढ़ने लगते हैं तो यह स्थिति आती है।

अनार कैसे करता है बचाव

अनार में बहुत सारे औषधीय गुण पाये जाते हैं, इसके औषधीय गुणों के कारण ही कहा जाता है, 'एक अनार सौ बीमारी' यानी 100 बीमारियों की दवा है अनार। अनार विटामिन्स का बहुत अच्छा स्रोत है, इसमें विटामीन ए, सी और ई के साथ-साथ फोलिक एसिड भी होता है। इसमें एंटी आक्सीडेंट, एंटी वाइरल की विशेषता पाई जाती है।

इसमें पाये जाने वाले विटामिन सी और दूसरे एंटीऑक्‍सीडेंट संक्रमण होने से बचाते हैं। यही एंटीऑक्‍सीडेंट जीवाणुओं को मूत्र मार्ग में घुसने से बचाता है। जबकि विटामिन सी इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाता है, यह संक्रमण से बचाव करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा यह फल बदलते हुए हार्मोन के प्रभाव को भी कम कर देता है जो यूटीआई के लिए जिम्‍मेदार हो सकते हैं।
Urinary Tract Infections in Hindi

कैसे करें सेवन

अनार के दानों को निकाल लें, अनार के दानें लगभग एक कटोरी होने चाहिए। इसे दिन में कभी भी खायें, अगर संक्रमण अधिक हो तो दिन में दो से तीन बार अनार खा सकते हैं। इसके अलावा आप अनार का जूस भी पी सकते हैं।

यूरीनरी ट्रैक्‍ट संक्रमण होने पर सफाई पर विशेष ध्‍यान दें, अधिक पानी पियें, खानपान में सावधानी बरतें, पेशाब को रोकें नहीं और नियमित रूप से चिकित्‍सक से परामर्श भी लें।

image source - getty images

 

Read More Articles on Womens Health in Hindi

Read Next

आधुनिक युग की महिलाओं की बीमारी है एन्‍डोमीट्रीओसिस

Disclaimer