कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के दिल में एक एजीब का ख़ौफ घर क जाता है। लेकिन त्वचा कैंसर अर्थात स्किन कैंसर के मामले में हम आपको उतना ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि त्वचा कैंसर का पता अब मिनटों में नहीं बल्कि सेकेंडों में चल जाएगा और इसका इलाज भी पूरी तरह से संभव है। चलिये जानें कुछ ऐसी बातें जिनसे आपको स्किन कैंसर से उतना डर नहीं लगेगा।
स्किन कैंसर
स्किन कैंसर में त्वचा की कोशिकाएं जरूरत न होने पर भी नई कोशिकाओं में बदलने लगती हैं। पुरानी कोशिकाओं का नई कोशिकाओं में बदलना शरीर के लिए सामन्य बात है, लेकिन यदि नई कोशिकाओं की आवश्यकता न होने पर भी त्वचा की कोशिकाएं विभाजित होती रहें, तो त्वचा कैंसर हो सकता है।
सेकेंडों में चल स्किन कैंसर का पता
फिनलैंड के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कैमरे का ईजाद किया है, जिससे कुछ ही सेकेंड में त्वचा कैंसर को प्रारंभिक चरण में ही पहचाना जा सकता है। वो भी मिनटों में नहीं बल्कि सेकेंडों में। अल्ट्रा प्रीसीजन हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा त्वचा कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को भी केवल 2 सेंकेंड में पहचान सकता है, जो आंखों से सामान्यत: दिखाई नहीं देते हैं। वीटीटी के प्रमुख वैज्ञानिक हेक्की सारी के अनुसार फिनलैंड के वीटीटी टेक्निकल रिसर्च सेंटर ने एक ऐसा कैमरा बनाया, जो केवल 2 सेकेंड के समय में त्वचा के कैंसर का पता लगा सकता है।
शोधकर्ताओं ने परीक्षण के तौर पर हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा का प्रयोग किया और अध्ययन के परिणामों को संतोषपूर्ण बताया। यह कैमरा त्वचा में गांठ या क्षतिग्रस्त त्वचा जैसे लक्षणों (लेंटिगो मलिगनस) की पहचान कर सकता है। कैमरे ने 70 महीन तरंग धैर्य की तस्वीरें कैद की, जबकि सामान्य कैमरा तीन तरंग धैर्य ही कैद कर पाता है।
संभव है इसका पूरा इलाज
त्वचा कैंसर की सही जानकारी और इसके प्रति जागरुकता बचाव का सबसे कारगर उपाय है। हालांकि इस समस्या से बचने के लिए कुछ अन्य सावधानियां भी बरती जा सकती हैं और इलाज के तरीके अपनाए जा सकते हैं। जैसे
सर्जरी से किया जाता है इलाज
त्वचा कैंसर को सर्जरी तथा रेडियोथेरेपी आदि से ठीक किया जा सकता है। सर्जरी विकिरण या रसायन चिकित्सा के बाद की जाती है। सर्जरी शरीर में ऊतकों के एक क्षेत्र को नष्ट कर सकती है। हालांकि, इन तकनीकों में त्वचा को काटने के लिए नलियों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। रेडियोथेरेपी में ऊर्जा किरणों और कणों का उपयोग (प्रोटॉन, फोटॉनों या इलेक्ट्रानों) कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए किया जाता है।
विकिरण उपचार शरीर के बाहर केंद्रित रहते हैं और त्वचा के कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी के साथ प्राथमिक उपचार भी किया जाता है। विकिरण भी अन्य उपचारों के साथ संयोजन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Source - Getty Images
Read More Articles On Cancer In Hindi.