बच्‍चों में बाल झड़ने की समस्‍या है चिंताजनक, ऐेसे करें बचाव

अगर वक्त रहते ध्यान न दिया जाए तो बच्चे में वक्त से पहले गंजापन भी आ सकता है। तो चलिए आज हम आपको इस समस्‍या से जुड़ी चीजों के बारे में बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चों में बाल झड़ने की समस्‍या है चिंताजनक, ऐेसे करें बचाव

एक उम्र के बाद बालों का झड़ना आम बात है, लेकिन बच्‍चों का बाल झड़ना बड़ी समस्‍या का संकेत हो सकता है। जंक फूड से लेकर लाइफस्टाइल में बरती जाने वाली दूसरी लापरवाहियां इसकी वजह हो सकती हैं। अगर वक्त रहते ध्यान न दिया जाए तो बच्चे में वक्त से पहले गंजापन भी आ सकता है। तो चलिए आज हम आपको इस समस्‍या से जुड़ी चीजों के बारे में बता रहे हैं।

खराब लाइफस्टाइल

अक्‍सर समय की कमी के चलते लोग बाहर खाने, जंक फूड खाने का चलन तेजी से बढ़ा है। पेरेंट्स पैसे दे देते हैं और बच्चे इधर-उधर की चीजें खाते रहते हैं। ये तय करने का कोई तरीका नहीं कि खाना हाइजेनिक तरीके से बना है कि नहीं। इसका असर बच्चे की हेल्थ पर पड़ता है। स्किन और बाल हेल्थ खराब होने का संकेत सबसे पहले देते हैं और बाल टूटने लगते हैं।

कमजोर इम्‍यूनिटी

खाने से पूरा पोषण न मिलने के कारण बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इससे वे किसी भी बीमारी की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। इसी वजह से बच्चों के बाल फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण भी झेलते हैं और तेजी से झड़ने और सफेद होने लगते हैं। लगभग 8 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों में इंफेक्शन की आशंका ज्यादा होती है।

ऐसे करें बचाव

अगर स्कूल जाने वाला आपका बच्चा भी बाहर का खा रहा है तो ध्यान दें कि कहीं उसके बालों में खुजली, बाल तेजी से झड़ना, बालों में तेल के बावजूद रूखापन रहना, सिर पर छोटे-छोटे दाने होना जैसे लक्षण तो दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसा होने पर तुरंत किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें। कोशिश करें कि बच्चा घर पर पका खाना ही खाए। डायट में प्रोटीन बढ़ाएं। बच्चे को किसी दूसरे की कंघी इस्तेमाल न करनें दें, न खुद करें। बच्चों को सही तरीके से हैंड-वॉश करना सिखाएं।

Read More Articles on Parenting In Hindi

Read Next

शोध: संक्रमण से शिशुओं की रक्षा करता है मां का दूध

Disclaimer