आपके बेबी के स्किन केयर प्रोडक्ट में कहीं ये 5 खतरनाक चीजें तो नहीं? शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं

अपने शिशु के लिए कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने से पहले जांच में कहीं उसमें ये 5 खतरनाक चीजें तो नहीं मौजूद हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके बेबी के स्किन केयर प्रोडक्ट में कहीं ये 5 खतरनाक चीजें तो नहीं? शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं

घर में बेबी का जन्म होते ही मां-बाप के लिए वही उनकी दुनिया बन जाता है। बेबी के लिए खूबसूरत कपड़े, खिलौने, जरूरत की चीजें, डायपर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स आदि खरीदने में लोग पैसों का मोह नहीं बल्कि क्वालिटी देखते हैं। हर मां चाहती है कि वो अपने शिशु के लिए अच्छे से अच्छा और सुरक्षित प्रोडक्ट खरीदे। मगर कई बार जानकारी के अभाव में आप कुछ ऐसी चीजें खरीद लेते हैं, जो वास्तव में शिशु की त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। मार्केट में कम रेट पर सामानों को बेचने की होड़ और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कई कंपनियां ऐसी चीजें भी बेबी के स्किन केयर प्रोडक्ट में मिला देती हैं, जो बड़ों की त्वचा को भले नुकसान न पहुंचाएं, मगर नन्हें शिशुओं की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 5 चीजें, जिन्हें बेबी के लिए कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने से पहले जांच लेना चाहिए।

baby skin care tips

पैराबीन (Parabene)

पैराबीन एक तरह का केमिकल कंपाउंड है, जिसे प्रोडक्ट्स में इसलिए मिलाया जाता है, ताकि वो लंबे समय तक खराब न हो। जिन स्किन केयर प्रोडक्ट्स की वैलिडिटी बहुत ज्यादा होती है, उसमें पैराबीन होने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन आपको बता दें कि पैराबीन्स वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ये पैराबीन्स अगर शरीर के अंदर पहुंच जाएं, तो शरीर के इम्यून सिस्टम को बुरी तरह डैमेज कर सकते हैं। इसलिए बेबी के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते समय इसकी जांच जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: 95% बेबी फूड्स में पाए गए जहरीले केमिकल्स और मेटल्स, दिमाग का विकास होता है बुरी तरह प्रभावित

एनिमल ऑयल (Animal Oil)

बेबी के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में कई बार मॉइश्चराइजेशन के लिए एनिमल ऑयल मिला दिया जाता है। एनिमल ऑयल बच्चों की सेंसिटिव त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इसके प्रयोग से बच्चों को स्किन एलर्जी, रैशेज और दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इसकी जांच भी बेहद जरूरी है।

मिनरल ऑयल (Mineral Oil)

लिक्विड या क्रीमी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मिनरल ऑयल डाल दिया जाता है। लेकिन ये मिनरल ऑयल बेबी की नाजुक त्वचा के रोमछिद्रों को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे उनकी नाजुक त्वचा को बाहरी ऑक्सीजन मिलने में परेशानी आ सकती है। बच्चों के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मे मिनरल ऑयल भी नहीं होना चाहिए।

baby skin care products

एल्कोहल (Alcohol)

बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में एल्कोहल का भी इस्तेमाल खूब किया जाता है। एल्कोहल के इस्तेमाल से प्रोडक्ट त्वचा पर जल्दी सूखता है और त्वचा को हल्का महसूस होता है। लेकिन एल्कोहल लंबे समय में शिशुओं की नाजुक त्वचा के लिए बहुत नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि बच्चों को डिओ या परफ्यूम आदि नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इनमें एल्कोहल होता है। आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते समय इसकी भी जांच कर लें।

इसे भी पढ़ें: नवजात शिशु के इम्यून सिस्टम को कैसे दें मजबूती? जानें शिशुओं की इम्यूनिटी बढ़ाने के 5 बेस्ट तरीके

सोप या साबुन (Soap)

बड़ों के लिए इस्तेमाल होने वाला साबुन बच्चों की त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। साबुन में फैट और एल्कलाइन चीजों का मिश्रण होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल शिशु की त्वचा के लिए सही नहीं है। इसके इस्तेमाल से शिशु के त्वचा की पीएच वैल्यू बढञ जाती है और शिशु की त्वचा का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए अलग से साबुन आते हैं, जिनमें पारंपरिक साबुन से अलग तत्व होते हैं। हमेशा उनका ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Read More Articles on Newborn Care in Hindi

Read Next

आपका शिशु हर रात रोकर करता है आपको परेशान? ये 5 S’s का फॉर्मूला कर सकता है आपकी मदद

Disclaimer