मोटापे का संबंध है पाचनतंत्र के जीन से

लंदन के किंग्स कॉलेज द्वारा किये गये अध्‍ययन के मुताबिक मोटापे के लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार पाचनतंत्र का जीन है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोटापे का संबंध है पाचनतंत्र के जीन से

मोटापे के लिए केवल भूख और खानपान की आदत ही जिम्‍मेदार नहीं है, बल्कि इसके लिए जीन जिम्‍मेदार है। हाल ही में हुए शोध में यह बात सामने आयी है।

Obesity is Associated With Digestive Systemवैज्ञानिकों की मानें तो वजन बढ़ने का संबंध भूख से नहीं बल्कि पाचन तंत्र से जुड़े जीन से संबंधित है। शोध के मुताबिक, जिन व्यक्तियों में कार्बोहाइड्रेट-पाचन एंजाइम बहुत कम मात्रा में होता है, उनमें मोटापे का खतरा अधिक होता है।


लंदन के किंग्स कॉलेज के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा, "हमने पता लगाया है कि अलग अलग लोगों के मेटाबॉलिज्म में पाचन संबंधी तंत्र-तंत्रिकाएं और जीन कोडिंग भिन्‍न-भिन्‍न होती हैं, जो व्‍यक्ति के वजन को प्रभावित करती हैं।



इस शोध के मुताबिक, अलग-अलग लोगों के शरीर एक ही व्यंजन और उसकी मात्रा के लिए अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं। यही कारण है कि कुछ लोगों के साथ वजन बढ़ने की समस्या अधिक होती है, जबकि कुछ के साथ कम।



शोध के लिए शोधकर्ताओं ने कई परिवारों के जीन एक्प्रेशन पैटर्न का मोटापे के अलग-अलग स्तर पर अध्ययन किया और पाया कि दो प्रमुख जीन एएमवाई1 और एएमवाई2 के पैटर्न में भिन्‍न्‍ता है।



ये जीन लार और अग्नाशय एमिलेज के कारक कोड हैं। यह अध्ययन पत्रिका नेचर जेनेटिक्स में प्रकाशित हुई।  



source-Business Standard



Read More Health News in Hindi

Read Next

लव हार्मोन झूठा बना सकता है आपको ?

Disclaimer