अब मोटापा कम करने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं

क्‍या आप जानते हैं कि अब वजन घटाने के लिए आपको सर्जरी की जरूरत नहीं, क्‍योंकि इंट्रागैस्ट्रिक बैलून की मदद से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब मोटापा कम करने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं


वजन कम करने के लिए हम क्‍या-क्‍या नहीं करते, जिम में एक्‍सरसाइज करने से लेकर सर्जरी तक बहुत कुछ। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि वजन घटाने के लिए सर्जरी कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इंट्रागैस्ट्रिक बैलून वजन कम करने के इच्छुक लोगों के लिए एक बेहतर विकल्‍प है।

weight loss in hindi

डॉक्‍टर्स के अनुसार, यदि इंट्रागैस्ट्रिक बैलून (माइक्रो सर्जरी से पेट के अंदर बैलून रखना) के बारे में जागरूकता बढ़ती है, तो यह मोटापे की शिकार महिलाओं के बढ़ते मामलों के लिए सर्जरी की जगह एक समाधान बन सकता है। इंट्रागैस्ट्रिक बैलून को सिलिकॉन बैलून के नाम से भी जाना जाता है।

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के बेरियाट्रिक सर्जरी स्‍पेशलिस्‍ट आशीष भनोट ने अनुसार कि इंट्रागैस्ट्रिक बैलून वजन घटाने में सहायक इक्‍यूपमेंट है। जब इसे लाइफस्‍टाइल और हेल्‍दी डायट के साथ अपनाया जाता है, तो यह काफी प्रभावी हो जाता है। सामान्य तौर पर यह तरीका शरीर के कुल वजन का 15 से 20 प्रतिशत तक कम करने में मदद करता है।”

भनोट ने कहा कि महिलाओं द्वारा बेरियाट्रिक सर्जरी की जगह सिलिकॉन बैलून पसंद करने का एक अहम कारण इसमें न के बराबर चीर-फाड़ का होना है। जानकारों के अनुसार गैस्ट्रिक बैलून को पेट में 6 से 12 महीने के लिए डाला जाता है। इसके लिए पहले छह महीने तक हर महीने डॉक्‍टर से मिलना होता है, इसके बाद दो महीनों में एक बार डॉक्‍टर के पास जाना पड़ता है।

News Source : IANS

Image Source : Shutterstock.com

Read More Health News in Hindi

 

Read Next

अस्‍थमा से ग्रस्‍त बच्‍चों में मोटापे का ज्‍यादा खतरा : शोध

Disclaimer