
Navratri fasting diet: नौ दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्र (Navratri-2020) की शुरूआत 13 अप्रैल से हो रही है। इस दौरान सनातन धर्म को मानने वाले लोग मां दुर्गा के नौ रूपों- शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कत्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा करेंगे। पूजा के साथ-साथ व्रत भी रखने की परंपरा है। कुछ लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ पहले और आखिरी दिन ही माता दुर्गा के व्रत रखकर पूजा करते हैं।
आपको बता दें कि, नवरात्र एक आस्था का पर्व है। भारत समेत दुनिया के हर उस जगह पर ये पर्व मनाया जाता है। इस दौरान भक्त अन्न का त्याग कर अल्प मात्रा में कुछ प्रमुख आहारों का सेवन करते हैं। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। आहार में अलग-अलग तरह के फलों को शामिल करना और अपने आपको हाइ्ड्रेट रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दीवेकर, जो स्थानीय रूप से उगाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के खाने के स्वास्थ्य लाभों के सबसे कट्टर समर्थकों में से एक हैं, उन्होंने अपने Instagram अकाउंट पर नवरात्रि के लिए एक पूर्ण आहार आहार योजना पोस्ट की है। दीवेकर ने केवल उन सामग्रियों के साथ डाइट प्लान तैयार किया है, जिन्हें नवरात्रि के दौरान उपभोग किया जा सकता है। इनमें सबुदाना, कुट्टू का आटा, राजगीरा इत्यादि शामिल हैं।
डाइट प्लान का विवरण देने के बाद, रुजुता दीवेकर ने नवरात्रि के धार्मिक और पौष्टिक महत्व को भी समझाया। "पौष्टिक रूप से, यह उन महिलाओं को शक्ति प्रदान करता है जो उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत नहीं हैं। बल्कि यह न्यूरो-ट्रांसमीटर और हार्मोनल स्तर पर संतुलन लाने में भी मदद करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा है कि, "यह परिवारों को बताने का एक धार्मिक तरीका है कि महिलाओं और लड़कियों का अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य समुदायों और समाजों के कल्याण के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।" उन्होंने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि उनके द्वारा सुझाया गया डाइट प्लान क्षेत्रीय स्तर पर कहीं भी प्राप्त किया जा सकता है।
नवरात्र डाइट प्लान
रुजुता दीवेकर लोगों को सुबह उठने के बाद पानी पीने और कुछ हद तक फल और नट्स खाने के लिए सलाह देती हैं। इसके अलावा सिंघाड़े के पकौड़े, साबूदाना खिचड़ी, स्वीट पोटैटो के साथ दही, आलू की खीर, चना पूरी और शीरा इसे आप ब्रेकफास्ट के तौर पर ले सकते हैं। लंच टाइम में आप कुट्टू का आटा की रोटी, आलू की सब्जी, मखाने की सब्जी या कुट्टू की कढ़ी के साथ सामो चावल आदि। डिनर के तौर पर सामो चावल के साथ दही, झंगोरा खीर, पनीर की सब्जी, कुट्टू के आटे की रोटी।
इसे भी पढ़ें: शाकाहारियों को भी मिल सकता है मांसाहारियों जैसा पोषण, जानें कैसे
इस डाइट के हैं फायदे
इन सबके सेवन से मूड स्विंग होने की समस्या कम होगी। हार्मोनल बैलेंस सही होगा, डाइजेशन स्मूद होगा। इसके अलावा बालों और त्वचा के लिए यह बेस्ट डाइट प्लान है। इससे आपको थकान नहीं होगी और दिन भर शरीर में उर्जा बरकरार रहेगी।
Read More Articles On Healthy Diet in Hindi