बिना दवा के 2 हफ्ते में कम हो जाएगा ब्लड प्रेशर, जानें एक्सपर्ट की राय

स्वरूपरानी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. राम आशीष बताते हैं कि ब्लड प्रेशर के मरीज अगर अपनी डाइट में थोड़े बदलाव करें और नियमित एक्सरसाइज करें, तो 14 दिन में ब्लड प्रेशर को 19-20 प्वाइंट्स तक कम किया जा सकता है।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Jul 04, 2018 10:38 IST
बिना दवा के 2 हफ्ते में कम हो जाएगा ब्लड प्रेशर, जानें एक्सपर्ट की राय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या एक घातक समस्या है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर के कारण हर साल 70 लाख लोगों की मौत हो जाती है। आजकल कम शारीरिक मेहनत और अनियमित जीवनशैली के कारण लोग हाई ब्लड प्रेशर का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। जब नसों में ब्लड बहता है तो ये नसों के किनारों पर दबाव बनाता है। ब्लड के इसी दबाव यानि प्रेशर को ब्लड प्रेशर कहते हैं। अगर आपका ब्लड प्रेशर ज्यादा हो गया है तो ये हार्ट को इसे पंप करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ये दबाव जरूरत से ज्यादा हो जाए तो हार्ट अटैक या हार्ट स्ट्रोक हो जाता है।
अगर आप अपने जीवनशैली में थोड़ा फेरबदल कर लें, तो ब्लड प्रेशर की समस्या से सिर्फ 2 हफ्ते में राहत पा सकते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

स्वरूपरानी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. राम आशीष बताते हैं कि ब्लड प्रेशर के मरीज अगर अपनी डाइट में थोड़े बदलाव करें और नियमित एक्सरसाइज करें, तो 14 दिन में ब्लड प्रेशर को 19-20 प्वाइंट्स तक कम किया जा सकता है। इस तरह के पॉजिटिव बदलावों से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- जानिये रक्तचाप से कैसे प्रभावित होता है आपका शरीर और कैसे करें इसे कंट्रोल

हाई ब्लड प्रेशर में कैसा हो आहार

डॉ. आशीष बताते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए वेगन डाइट यानि शाकाहारी डाइट बहुत फायदेमंद है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपने आहार में लेग्यूम्स यानि फलियां, दालें, सब्जियां, मोटा अनाज, फल, सूखे मेवे और बीज वाले आहारों का सेवन करना चाहिए। इन सभी आहारों में पर्याप्त विटामिन्स, प्रोटीन और फाइबर होते हैं। रोजाना इन आहारों को खाने से आप 2 सप्ताह में अपना ब्लड प्रेशर सामान्य कर सकते हैं।

अन्य बदलाव हैं जरूरी

डॉ. आशीष बताते हैं कि आहार में इन बदलावों के अलावा अगर आप अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को शामिल कर लें, तो आप तेजी से ब्लड प्रेशर घटा सकते हैं। इसके लिए आपको रोज सुबह कम से कम 30 मिनट तेज गति में चलना चाहिए। ध्यान दें कि चलते समय आप सांस मुंह से न लेकर नाक से लें। इसके अलावा आपको दिनभर में 4-5 लीटर पानी पीना चाहिए और थोड़ा व्यायाम करना चाहिए। इस तरह के बदलावों से आप दो सप्ताह में ब्लड प्रेशर को सामान्य कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- उम्र के हिसाब से जानें कितना होना चाहिए आपका सही ब्लड प्रेशर

कितना होना चाहिए ब्लड प्रेशर

जब मरीज का रक्तचाप 140/90 से अधिक होता है तो ऐसी स्थिति को उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन कहा जाता है। इसका अर्थ यह है कि धमनियों में उच्च तनाव है। उच्च रक्तचाप का मतलब अत्यधिक भावनात्मक तनाव होना नहीं है। भावनात्मक तनाव व दबाव अस्थायी तौर पर रक्त के दाब को बढ़ा देते हैं। सामान्यतः रक्तचाप 120/80 तक ही होना चाहिए। 139/89 के बीच का रक्त का दबाव प्री-हाइपरटेंशन कहलाता है और 140/90 या उससे अधिक का रक्तचाप उच्च माना जाता है। उच्च रक्तचाप से हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, धमनियों का सख्त होना, आंखें खराब होना और मस्तिष्क खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On High Blood Pressure in Hindi

Disclaimer