मोटापा घटाना है या पाना है 6 पैक एब्स, लिपोसक्शन तकनीक से पाएं परफेक्ट बॉडी शेप

अगर आप चुस्त शरीर और सिक्स पैक एब्स चाहते हैं, तो ऐसा सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज से संभव नहीं है। यदि आपका वजन ज्यादा है मगर बहुत ज्यादा नहीं है यानी बीएमआई 30 से कम है, तो इसके लिए आप नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे अल्ट्रासॉनिक हाई डेफिनेशन लिपोसक्शन कहा जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोटापा घटाना है या पाना है 6 पैक एब्स, लिपोसक्शन तकनीक से पाएं परफेक्ट बॉडी शेप

अगर आप चुस्त शरीर और सिक्स पैक एब्स चाहते हैं, तो ऐसा सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज से संभव नहीं है। यदि आपका वजन ज्यादा है मगर बहुत ज्यादा नहीं है यानी बीएमआई 30 से कम है, तो इसके लिए आप नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे अल्ट्रासॉनिक हाई डेफिनेशन लिपोसक्शन कहा जाता है।

किसी भी हिस्से का घटा सकते हैं फैट

लिपोसक्शन के लिए पहले जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था, नई तकनीक उससे ज्यादा बेहतर है। इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे आप किसी भी अंग में जमा हुई चर्बी को आसानी से अलग कर सकते हैं। चाहे आपका वजन अनुवांशिक रूप से बढ़ हुआ हो, या खान-पान की आदतों के कारण आपने अपना वजन बढ़ा लिया हो, इस तकनीक से आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं। हाई डेफिनेशन लिपोसक्शन में बॉडी को शेप में लाने के लिए अल्ट्रासाउंड तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इससे उस खास हिस्से से चर्बी कम करने में मदद मिलती है, जहां ज्यादा चर्बी जमा हो गई है। इस तकनीक के द्वारा नितंब(हिप एरिया), पेट, जांघ, कमर, हाथ के बाजू, गर्दन, गाल, ठुड्डी, पीठ और सीने की चर्बी को कम करके पूरे शरीर को बेहतरीन शेप दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:- थुलथुले बाजू और जांघों से पाना है छुटकारा, तो रोज करें ये 5 एक्सरसाइज

शरीर में ट्रांसफर भी किया जा सकता है फैट

4डी वेसर या अल्ट्रासाउंड हाई डेफिनेशन लिपोसक्शन एक नई तकनीक है। ये अल्ट्रासोनिक हाई डेफिनेशन लिपोसक्शन पर आधारित है। इसके द्वारा शरीर में फैट ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसमें लिपोसक्शन द्वारा पहले शरीर से फैट अलग किया जाता है और फिर जरूरत अनुसार उसे अन्य हिस्सों पर लगा दिया जाता है। पहले की तकनीकों द्वारा ऐसा संभव नहीं था, इसलिए इसे उनसे बेहतर माना जाता है।

सामान्य एनस्थीसिया का होता है प्रयोग

हाई डेफिनिशन अल्ट्रासॉनिक लिपोस्कल्पचर के द्वारा किसी भी हिस्से से फैट घटाया जा सकता है या बढ़ाया जा सकता है, जैसे- सीना, बाजू, पेट, जांघ, ब्रेस्ट आदि। हाई डेफिनिशन लिपोसक्शन की खास बात यह है कि इसमें आपके शरीर से फैट अलग करने के लिए शरीर में रेखाएं बनाई जाती हैं। ये रेखाएं एब्डॉमिनल मसल्स के अनुसार निर्धारित की जाती हैं, जिससे सर्जरी के बाद शरीर को एक परफेक्ट शेप दिया जा सके। इस सर्जरी को लोकल या जनरल एनस्थीसिया की मदद से आसानी से किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:- साइंटिफिक तरीके से 3 स्टेप्स में कम करें वजन, शरीर को नहीं होगा नुकसान

मिलता है मनचाहा बॉडी शेप

इस सर्जरी को करवाने वाले लोगों को अपना मनचाहा बॉडी शेप मिल सकता है। मोटापा कई बीमारियों को जन्म देता है इसलिए इस तकनीक के द्वारा आपका पूरा शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि जब भी आप सर्जरी के लिए जाएं, अपने चिकित्सक से इस बारे में जरूर बात कर लें कि आपको कैसी बॉडी या कैसा शेप चाहिए और उसके लिए कितनी सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। आमतौर पर इस सर्जरी को करवाने के बाद अगर आप अपना वजन सामान्य रखते हैं, तो आपकी बॉडी शेप हमेशा एक जैसी रहती है। अगर आप थोड़ा बहुत वजन बढ़ाते भी हैं, तो आपका वजन उस हिस्से में नहीं बढ़ेगा, जहां लिपोसक्शन किया जा चुका है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Weight Management in Hindi

Read Next

वजन कम करना है तो खाने पर नहीं कैलोरी पर लगायें लगाम

Disclaimer