हाथ, पैर या होंठों पर हैं सफेद दाग (Leukoderma) तो इस तरीके से करें इन्हें दूर, जल्द मिलेगी राहत

ल्यूकोडर्मा  यानी की सफेद दाग शरीर के किसी भी हिस्से पर होने वाला एक त्वचा रोग है। इस बीमारी में मरीज के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर विभिन्न प्रकार के सफेद दाग हो जाते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथ, पैर या होंठों पर हैं सफेद दाग (Leukoderma) तो इस तरीके से करें इन्हें दूर, जल्द मिलेगी राहत


ल्यूकोडर्मा  यानी की सफेद दाग शरीर के किसी भी हिस्से पर होने वाला एक त्वचा रोग है। इस बीमारी में मरीज के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर विभिन्न प्रकार के सफेद दाग हो जाते हैं। भारत में करीब चार से पांच प्रतिशत मरीज इस रोग से पीड़ित हैं जबिक राजस्थान और गुजरात में पांच से आठ प्रतिशत लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। समाज में जिन लोगों के शरीर पर इस प्रकार के सफेद दाग देखे जाते हैं उन्हें लोग दूसरे नजरिए से देखते हैं। कभी-कभार लोग गलतफहमी के कारण इसे कुष्ठ रोग मान लेते हैं जबकि ऐसा है नहीं।

इस बीमारी से ग्रस्त लोग एलोपैथी और अन्य चिकित्सा-पद्धतियों के जरिए इलाज कराते हैं लेकिन इस रोग से पूरी तरह ठीक हो पाने के नतीजे संतोषजनक सामने नहीं आए हैं। हालांकि इस के इलाज के दौरान शरीर पर फफोले और जलन होने लगती है, जिस कारण बहुत से मरीज बीच में ही इलाज छोड़ देते हैं। अगर आप या आपके घर परिवार में ऐसा कोई व्यक्ति है, जो इस मर्ज से पीड़ित है तो वह इन घरेलू नुस्खों से इस बीमारी से कुछ हद तक आराम पा सकता है।

आयुर्वेद के मुताबिक शरीर के कई हिस्सों पर सफेद धब्बों के इलाज का नतीजा इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी खान-पान की आदतों को लेकर जागरूक रहें। ऐसे में जरूरी है की आप इस बात का ध्यान रखें कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

इस स्थिति में क्या खाएं

  • हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, लौकी, सोयाबीन और ज्यादा से ज्यादा दाल का सेवन करें। 
  • 3 से 4 बादाम और 30 ग्राम भीगे हुए काले चने रोजाना खाएं।
  • रोज रात को तांबे के बर्तन में पानी डालें और कम से कम आठ घंटे तक रखने के बाद सुबह खाली पेट पीएं।
  • रोजाना ताजा गिलोय या एलोविरा जूस पीएं, ऐसा करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः ज्यादा देर बैठने से सिर्फ मोटापा ही नहीं, हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां भी, जानें कौन सी हैं ये बीमारियां

इस स्थिति में क्या न खाएं

  • कभी भी नमक, मूली और मांस के साथ दूध न पीएं। 
  • मांसाहार और फास्ट फूड का सेवन कम करें। 
  • केमिकल वाले साबुन और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से बचें।
  • नीबू, संतरा जैसी खट्टी चीजें और आम, अंगूर, टमाटर, आंवला, अचार, दही, लस्सी, मिर्च, मैदा, उड़द दाल का प्रयोग न करें।
  • पर्फ्यूम, डियोड्रेंट, हेयर डाई, पेस्टिसाइड के संपर्क में आने से बचें।

इसे भी पढ़ेंः मासिक धर्म के दर्द को दूर करने समेत इन 7 चीजों में फायदेमंद है नाक और कान छिदवाना, जानें इसके फायदे

होंठों पर सफेद दाग को ऐसें करें दूर

अगर आप होंठों पर सफेद दाग से परेशान हैं तो गंधक, चित्रक की जड़, हरताल, त्रिफला बराबर की मात्रा लें। इन सब को घोटकर पानी में मिलाए और इसकी गोली बना लें। गोलियां बनाने के बाद उसे पेड़ की छाव या फिर किसी छाया में सुखा लें। अब इस गोलियों को फिर से पानी में घिसें और इसका लेप दाग लगाए। कुछ दिनों तक ऐसा करने से होंठों पर मौजूद सफेद दाग चले जाएंगे।

Read More Articles On Miscellaneous in Hindi

Read Next

धूम्रपान से इन 5 तरीकों से होती है त्‍वचा प्रभावित, बढ़ता है कैंसर का खतरा

Disclaimer