Kokum Butter For Skin : ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या स्किन पर ही आम है। व्हाइटहेड्स स्किन से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसके लिए हम पार्लर और सैलून में हजारों रुपये खर्च करते हैं। इसके बाद भी नाक और इसके आसपास व्हाइटहेड्स हो ही जाते हैं। गर्मी के मौसम में व्हाइटहेड्स की समस्या और भी बढ़ जाती है। दरअसल, गर्मी के मौसम में पसीना आता है, जिसकी वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और व्हाइटहेड्स की समस्या ज्यादा होती है। मेरी तरह जिन लोगों की स्किन ऑयली है उनके लिए व्हाइटहेड्स किसी मुसीबत से कम नहीं है। क्योंकि यह स्किन की खूबसूरती को बेकार कर देते हैं।
मेरी ही तरह अगर आप भी व्हाइटहेड्स से परेशान हैं तो कोकम बजट का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। कोकम बजट में नेचुरल मॉइश्चराइजर और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा से वाइटहेड्स को हटाने में मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कोकम बटर के 5 फेस पैक जो व्हाइटहेड्स को बॉय-बॉय करने में आपकी मदद करेंगे।
कोकम बटर और नीम फेस पैक- Kokum Butter and Neem Face Pack
- 1 चम्मच कोकम बटर और 1 चम्मच नीम पाउडर के एक साथ मिलाएं।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- कोकम बटर के मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन से व्हाइट हेड्स हटाते हैं और स्किन को मुलायम बनाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सनस्क्रीन से जुड़ी ये 5 गलतियां त्वचा को पहुंचा सकती है नुकसान, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में
कोकम बटर और हल्दी का फेस पैक - Kokum Butter and Turmeric Face Mask
- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर के साथ 1 बड़ा चम्मच पिघला हुआ कोकम बटर मिलाएं।
- अब चेहरे को क्लींजर से साफ करके कोकम बटर और हल्दी का पेस्ट लगाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए सूखने दें। जब पेस्ट पूरी तरह से सूख जाए तो त्वचा को गुनगुने पानी से धोकर क्लीन करें।
- कोकम बजट और हल्दी के पोषक तत्व व्हाइटहेड्स के साथ-साथ एक्ने को भी खत्म करते हैं।
कोकम बटर और एलोवेरा का फेस पैक- Kokum Butter and Aloe Vera Soothing Pack
- इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच कोकम बटर मिलाएं।
- फेस पैक को तैयार करने के बाद चेहरे को क्लीन करें और पेस्ट लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ें।
- जब फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में फायदेमंद है प्रिक्ली पियर सीड ऑयल (कांटेदार नाशपाती), ऐसे करें इस्तेमाल
ऊपर बताए गए सभी फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार व्हाइटहेड्स को हटाने के लिए किया जा सकता है। ध्यान रहे कि कोकम बटर हर स्किन टाइप के लोगों को सूट नहीं करता है। इसलिए कोकम बटर से बनाए गए फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर किसी तरह की समस्या होती है तो इसका इस्तेमाल न करें।