.jpg)
Joint Pain and Fever Causes: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम बदल रहा है। कभी सर्द हवाएं तापमान गिरा रही हैं, तो कभी खिली-खिली धूप की वजह से गर्मी लग रही है। बदलते मौसम की वजह से इन दिनों लोगों को बुखार की समस्या देखने को मिल रही है। बुखार के साथ ही कई लोगों को जोड़ों और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द देखने को मिल रहा है। बुखार के साथ होने वाले जोड़ों के दर्द से परेशान लोग ये पूछ रहे हैं कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है? क्या बुखार के साथ जोड़ों का दर्द किन बीमारियों का संकेत हो सकता है इसके बारे में जानने के लिए हमने रायबरेली के राणा बेनी माधव सिंह जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रशांत कुमार से बातचीत की। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
तेज बुखार के साथ जोड़ों में दर्द क्यों होता है?
डॉक्टर प्रशांत कुमार का कहना है कि बुखार के साथ जोड़ों या शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होना बहुत ही आम बात है। बुखार में जोड़ों में दर्द का मुख्य कारण शरीर के टिशू का कमजोर होना है। टिशू के कमजोर होने की वजह से शरीर आंतरिक तौर पर कमजोर हो जाता है, जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द होता है। डॉक्टर प्रशांत का कहना है कि वायरल फीवर में अक्सर जोड़ों में दर्द रहता है। अगर बुखार के साथ जोड़ों में दर्द हल्का-फुल्का रहता है तो ये सामान्य बात है, लेकिन ये ज्यादा होता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः हैदराबाद में 'Q फीवर' का कहर, जानें कसाइयों में फैली इस नई बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय
डॉक्टर प्रशांत का कहना है कि बुखार में जोड़ों का दर्द होता है तो ये पैरासिटामोल जैसी दवाओं से ठीक हो जाएगा। हालांकि बुखार के बाद भी जोड़ों और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द रहता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करके कुछ टेस्ट करवाने पड़ सकते हैं।
बुखार के लक्षण
- शरीर का तापमान बढ़ना
- ठंड लगना
- थकान महसूस होना
- चिड़चिड़ापन रहना
- मूड का खराब होना
बुखार आने पर क्या करें?
बुखार को कम करने का सबसे अच्छा तरीका खूब पानी पिएं। पानी का सेवन बढ़ाने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स निकल जाते हैं, जिससे डिटॉक्स के साथ इन्फेक्शन भी निकल जाता है। बुखार में शरीर ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे पसीना आता है ताकि शरीर ठंडा हो। लेकिन पसीना आपके शरीर में पानी की कमी भी कर सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि एक या दो दिनों में बुखार ठीक नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
Pic Credit: Freepik.com