बालों के झड़ने से लेकर त्‍वचा की हर प्रॉब्‍लम को दूर करता है चमेली का फूल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Summer Skin and Hair Care Tips: चमेली या जैस्मीन का अर्क आपके बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के झड़ने से लेकर त्‍वचा की हर प्रॉब्‍लम को दूर करता है चमेली का फूल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

गर्मियों के मौसम में बालों और त्वचा की देखभाल करना काफी मुश्किल हो सकता है। लगभग हम सभी अपनी त्‍वचा और बालों को स्‍वस्‍थ रखने का भरपूर प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी हमें कुछ अच्‍छा परिणाम नहीं मिल पाता। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा नुस्‍खा बताएंगे जो आपकी एक नहीं, बल्कि कई समस्‍याओं का समाधान कर सकता है। जी हां अगर आप अपनी त्‍वचा और बालों की सुंदरता बनाए रखने के प्राकृतिक तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो आप चमेली के फूल को अपने रूटीन में शामिल करें। चमेली का फूल आपकी त्‍वचा को दमकाने और बानों को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करता है। आइए यहां जानिए कैसे चमेली का फूल आपके रूटीन में शामिल हो सकता है।

नेचुरल कंडीशनर 

Jasmine Oil Benefits

आप चमेली के तेल का उपयोग एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ फूलों को पीसकर एक पेस्‍ट बनाना है। अब इस पेस्‍ट में बेकिंग सोड़ा मिलाएं और इसको कंडीशनर के तौर पर इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें: लंबे, मजबूत और डैंडर्फ-फ्री बाल चाहती हैं, तो इन 3 अलग-अलग तरीकों से करें कपूर तेल का इस्‍तेमाल

लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए 

चमेली का अर्क आपके बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है और बालो स्‍कैल्‍प को मॉइश्‍चराइज रखता है। यह आपको स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन से बचाने में भी मदद करता है। बालों के लिए आप चमेली के फूलों को पीस लें यानि चमेली के अर्क के साथ नारियल या बादाम का तेल मिलाएं और अपने स्‍कैल्‍प और बालों में लगाएं।  

नेचुरल डियोड्रेंट

Jasmine Flower For Skin

जैस्मीन की खुशबू के कारण यह एक नेचुरल डियोड्रेंट का काम करता है। अगर आप इसके तेल के रूप में उपयोग करते हैं, तो यह आपको एक सौम्‍य खुशबू देता है। चमेली के तेल का उपयोग त्वचा पर प्राकृतिक इत्र के रूप में किया जा सकता है, जो घंटों तक टिका रह सकता है। यह आपके बालों और शरीर में एक अच्‍छी खुशबू दे सकता है। 

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत व निखरी त्‍वचा के लिए फायदेमंद है चमेली का फूल, जानें इसके सौंदर्य लाभ

मुलायम त्‍वचा पाने में मदद 

यदि आपकी त्‍वचा रूखी रहती है, तो आप चमेली के फूल की मदद से अपनी त्‍वचा को मुलायम बना सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि अपने नहाने के पानी में कुछ बूंदें चमेली के फूल का तेल बूँदें डालें और कुछ मिनटों के लिए आप बाथ टब में ही रहें। इसके अलावा, आप चाहें तो चमेली के तेल की कुछ बूंदे अपने लोशन के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। 

Jasmine Oil For Skin And Hair

त्‍वचा के कटने-फटने में उपयोगी 

यदि आपकी त्‍वचा सर्दियों में फट जाती है या रूखी हो जाती है, तो आप पेट्रोलियम जेली या नारियल के तेल के साथ चमेली का तेल मिलाकर लगाएं। यह आपकी त्‍वचा में पड़ी दरारें, कट या फिर खरोंच को सही करने में मदद करता है। 

Read More Article On Hair Care In Hindi

Read Next

Summer Hair Care: डैंड्रफ का रामबाण इलाज है गुड़हल के फूलों से बना तेल, मीरा कपूर से जानें इसे बनाने का तरीका

Disclaimer