लहसुन कई तरह के डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा लहसुन के तेल का प्रयोग भी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में काफी समय से किया जाता रहा है। कई स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में लहसुन का तेल होने का दावा करती हैं। दरअसल, लहसुन में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कई तरह की बैक्टीरियल और वायरल समस्याओं को दूर करने में असरदार हो सकते हैं। लहसुन से बालों की ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है। इसके साथ ही बालों के लिए लहसुन तेल कई अन्य तरह से भी फायदेमंद हो सकता है।
क्या लहसुन तेल से बालों की ग्रोथ होती है बेहतर? (Garlic Oil for Hair Growth?)
लहसुन का तेल न केवल आपके बालों को आंतरिक रूप से पोषण प्रदान करता है, बल्कि इसकी मदद से आपके स्कैल्प और बालों के स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। स्कैल्प स्वस्थ रहने से बालों की ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है।
टॉप स्टोरीज़
- एंटी-माइक्रोबियल: लहसुन के तेल में एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प को वायरल और फंगल संक्रमण से बचा सकते हैं।
- सल्फर से भरपूर - लहसुन के तेल में सल्फर होता है। यह बालों में कैरोटीन उत्पादन को बढ़ाता है। कैरोटीन वह प्रोटीन है, जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही जरूरी होता है।
- बालों का झड़ना करे कम - अध्ययन में पाया गया है कि लहसुन के तेल को बालों में लगाने से झड़ते और टूटते बालों की समस्याओं को कम किया जा सकता है।
बालों के लिए कैसे तैयार करें लहसुन का तेल (How to Make Garlic Hair OilA At Home)
बालों के लिए लहसुन का तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें। इसमें एक चम्मच लहसुन का पेस्ट डालकर इसे हल्का सा गर्म करें। इसके बाद इस पेस्ट में एक कप नारियल का तेल डालें। अब इस तेल को कुछ देर के लिए गर्म करें। जब लहसुन का रंग हल्का भूरा हो जाए, तो गैस बंद करके तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद जब तेल ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर एक जार में भर लें। ज इस तेल को अपने बालों में रेगुलर लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है।
बालों के लिए लहसुन का तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको लहसुन से एलर्जी की शिकायत है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।