डायबिटीज में इंफेक्‍शन से रहें बचकर

डायबिटीज के रोगियों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है यानी उनका इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है इसीलिए मामूली सा इंफेक्शन भी डायबिटीज के मरीज के शरीर पर कब्जा करने में कामयाब हो जाते है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज में इंफेक्‍शन से रहें बचकर

डायबिटीज का खतरा आज के समय में बच्चों से लेकर व्यस्कों तक सभी को रहता है। डायबिटीज के प्रकारों में टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज शामिल है। डायबिटीज में संक्रमण होने का खतरा भी बराबर रहता है। डायबिटीज में संक्रमण से बचने के लिए संक्रमण निरोधक उपायों को अपना चाहिए। आइए जानें डायबिटीज में संक्रमण के बारे में कुछ और बातें।

diabetes in hindi

डायबिटीज के मरीजों में संक्रमण का मुख्य कारण है, मानसिक एवं शारीरिक तनाव जो खून में शर्करा की मात्रा को तेजी से बढ़ा देता है और यह बढ़ी हुई शुगर की मात्रा कीटाणुओं को सीधा निमंत्रण देती है। डायबिटीज के रोगियों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है यानी उनका इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है इसीलिए मामूली सा इंफेक्शन भी डायबिटीज के मरीज के शरीर पर कब्जा करने में कामयाब हो जाते है।

चेस्‍ट का इंफेक्शन

डायबिटीज के मरीजों में रक्त में अनियंत्रित शुगर बढ़ने से बीमारियों की संभावना भी बढ़ जाती हैं। जैसे डायबिटीज के कारण छोटा सा चेस्‍ट का इंफेक्शन जानलेवा न्यूमोनिया और पस में बदल सकता है। अगर डायबिटीज का पहले ही पता लग जाए, तो छाती के मामूली से दिखने वाले इंफेक्शन को सजगता एवं गंभीरता से लेकर अनेक जटिलताओं से बचा जा सकता है।

ट्यूबरकुलोसिस का खतरा

डायबिटीज के मरीजों को एक दूसरी तरह का इंफेक्शन का खतरा हमेशा मंडराता रहता है वह है ट्यूबरकुलोसिस यानी तपेदिक का। टी.बी. के कीटाणु हवा में मौजूद रहते हैं जो कि डायबिटीज मरीजों को आसानी से अपनी चपेट में ले लेते हैं। डायबिटीज के रोगी जल्द ही टी.बी. के कीटाणुओं की चपेट में आ जाते हैं क्योंकि डायबिटीज के कारण मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और उनका शरीर जल्दी ही कीटाणुओं का शिकार हो जाता है।

infection in diabetes in hindi

प्‍लूरिसी रोग

कई संक्रमणों के अलावा डायबिटीज के मरीजों को जल्दी ही प्लूरिसी रोग एवं छाती में पानी इकट्ठा होने की शिकायत शुरू हो जाती है। यह इंफेक्शन इतना खतरनाक होता है कि यदि इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो डायबिटीज रोगी की जान जाने का जोखिम बढ़ जाता है। यदि किसी डायबिटीज से पीडि़त व्यक्ति को प्लूरिसी रोग हो गया है तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ये थोड़ा सा इंफेक्शन टी.बी.जैसी गंभीर बीमारी को फैला सकता है।


पैरों में संक्रमण

कुछ संक्रमण ऐसे होते हैं जो देखने में मामूली से लगते हैं। जैसे पैर में उभरी लाल सूजन। डायबिटीज रोगी इसे कभी गंभीरता से नहीं लेते। जो कि इंफेक्शन का एक बड़ा कारण है। डायबिटीज के दौरान त्वचा की संवेदनशीलता कम हो जाती है। इसके चलते इंफेक्शन के कारण होने वाले दर्द का पता नहीं चलता। डायबिटीज के दौरान पैरों में भी कई तरह के संक्रमण हो जाते हैं। पैरों में होने वाली लाली या फिर सूजन की तरफ लापरवाही बरतने से सूजन पूरे पैर में फैल सकती है। ऐसे में खाल के निचले सतह पर पस जमा होने की आशंका होती है।

डायबिटीज के मरीजों को छोटे से इंफेक्शन में भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। अन्यथा उन्हें जान का जोखिम बराबर बना रहता है।
    
Image Source : Getty

Read More Articles on Diabetes in Hindi

Read Next

डायबिटिक्स में डायबिटिक फुट का खतरा

Disclaimer