करी पत्ता से बालों का झड़ना कैसे रोकें? जानें 5 तरीके, जिनसे होगा हेयर फॉल कंट्रोल

Curry Leaves To Stop Hair Fall: बालों का झड़ना रोकने में करी पत्ता बहुत लाभकारी है, इस लेख में जानें करी पत्ता से हेयर फॉल रोकने के 3 आसान तरीके।

 

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 06, 2023 15:22 IST
करी पत्ता से बालों का झड़ना कैसे रोकें? जानें 5 तरीके, जिनसे होगा हेयर फॉल कंट्रोल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Curry Leaves To Stop Hair Fall In Hindi: क्या आपके भी बाल बहुत झड़ रहे हैं? क्या कंघी करते समय गुच्छों में कंघी में बाल देखने को मिलते है?  तो आप अकेले नहीं हैं, इन दिनों अधिकतर बालों के झड़ने से परेशान हैं। लेकिन यह हेयर फॉल आपके बालों को डैमेज करता है और उन्हें पतला भी बनाता है। इसके अलावा अगर बालों झड़ने के बाद उनकी जगह पर नए बाल नहीं उगते हैं, तो यह परेशानी का विषय हो सकता है। जिसे दूर करने के लिए लोग केमिकल युक्त शैंपू और अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं, जो न सिर्फ काफी महंगे होते हैं, बल्कि कई मायनों में आपके बालों को फायदे से बजाए सिर्फ नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर फॉल रोकने और बालों की कई अन्य समस्याओं को दूर करने में करी पत्ता का प्रयोग बहुत लाभकारी है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!

करी पत्ता बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, इसके अलावा इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। जिससे यह स्कैल्प में डैंड्रफ, एलर्जी, डेड स्किन और हानिकारक बैक्टीरिया का सफाया करता है, जो बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। साथ ही स्कैल्प को स्टिमुलेट करता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देता है, जिससे आपके बालों के रोम को पोषण मिलता है और वे मजबूत होते हैं। जिससे हेयर फॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अब सवाल यह उठता है कि हेयर फॉल रोकने के लिए करी पत्ता का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको करी पत्ता से हेयर फॉल रोकने के 3 तरीके बता रहे हैं।

Curry Leaves To Stop Hair Fall In Hindi

करी पत्ता से हेयर हेयर फॉल रोकने का तरीका- Ways To Use Curry Leaves To Stop Hair Fall In Hindi

1. करी पत्ता का तेल बनाकर लगाएं

बालों को बाहरी रूप से पोषण प्रदान करने के लिए तेल से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। करी पत्ता का तेल बनाने के लिए आपको नारियल या सरसों तेल में 8-10 करी पत्ता को धीमी आंच पर पकाना है। जब करी पत्ता काला हो जाए, तो इस तेल को छान लें, फिर इसे स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छी तरह लगाएं। आप इसे रातभर के लिए बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं, लेकिन सिर धोने से कम से कम 4 घंटे पहले जरूर लगाएं।

2. करी पत्ता और मेथी के बीज का हेयर पैक

करी पत्ता और मेथी दाना का हेयर पैक बालों को घना और मोटा बनाने में मदद करेगा, साथ ही डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा। इसके लिए आपको एक चम्मच पानी में भीगे मेथी के बीज लेने हैं, इनका पेस्ट बना लें। आप इसमें करी पत्ता का तेल मिलाकर बालों में लगा सकते हैं, या फिर तेल में करी पत्ता और मेथी के बीच के पेस्ट को पका भी सकते हैं। इसे स्कैल्प और बालों में सिर धोने से कम से कम 1 घंटा पहले लगाएं।

इसे भी पढें: करी पत्ता और नारियल तेल से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेंगे लंबे-मजबूत बाल

3.  प्याज के रस में मिलाकर लगाएं

आप करी पत्ता के तेल में प्याज का रस मिलाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इसे सामान्य तेल की तरह बालों में 4-5 घंटे या रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें। इससे हेयर फॉल कंट्रोल होगा और बालों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

4. करी पत्ता के पानी से बाल धोएं

आप सिर धोने के लिए एक पतीले में 15-20 करी पत्ता डालकर उबाल सकते हैं और पानी को ठंडा करके इससे बाल धो सकते हैं। इससे भी बहुत लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल, बालों के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है?

5. करी पत्ता का सेवन करें।

आप सुबह खाली पेट 5-6 करी पत्ता चबा सकते हैं, या फिर पानी में 8-10 करी पत्ता को पानी में उबालकर भी इसके पानी का सेवन कर सकते हैं। इससे न सिर्फ हेयर फॉल कंट्रोल होगा, बल्कि सेहत को भी कई लाभ मिलेंगे।

All Image Source: Freepik

Disclaimer