कैंसर शरीर की कोशिकाओं में फैलने वाला रोग है। मानव शरीर छोटी- छोटी करोड़ों कोशिकाओं से मिलकर बना है। कोशिकाओं के क्षतिग्रस्त होने के कारण कैंसर रोग होता है। कैंसर शरीर के एक भाग में नहीं बल्कि अलग-अलग भागों में भी हो सकता है।
कैंसर की शुरूआत के बाद क्षतिग्रस्त कोशिकाएं तेजी के साथ फैलती हैं। यह उस समय ज्यादा खतरनाक हो जाता है जब क्षतिग्रस्त कोशिकाएं अनियंत्रित होकर ऊतकों तक फैलने लगती हैं। पहले कैंसर एक कोशिका में फैलता है फिर धीरे-धीरे लिम्फ सिस्टम और खून के जरिए फैलकर स्वस्थ कोशिकाओं को भी अपनी चपेट में ले लेता है। जब कैंसर बढ़कर शरीर के अन्य भागों में फैलता है तो यह स्वस्थ ऊतकों को प्रभावित करता है। इसके बाद रोगी की स्थिति गंभीर हो जाती है और इसका इलाज भी संभव नहीं हो पाता।
कैसे फैलती हैं कैंसर कोशिकाएं
कैंसर की शुरूआती अवस्था में क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के टूटने से ये शरीर के दूसरे भागों में फैलने लगती हैं और उस जगह पर धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो जाती हैं। कैंसर कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं से अलग होती हैं। ये अन्य कोशिकाओं को तेजी से अपने प्रभाव में ले लेती हैं। कैंसर कोशिकाएं निम्न प्राकर से फैलती हैं।
टॉप स्टोरीज़
रक्त संचार के द्वारा
क्षतिग्रस्त कोशिकाएं यानी कैंसर कोशिकाएं रक्त संचार के द्वारा शरीर के अन्य हिस्सों फैलती हैं। शुरूआती दौर में जब कैंसर कोशिकाएं जन्म लेती हैं तो ये प्राथमिक कैंसर यानी जिस भाग में कैंसर है वहां से अलग हो जाती हैं। अलग होने के ये रक्त वाहनियों के माध्यम से रक्त प्रवाह में मिल जाती हैं। अब ये कैंसर कोशिकाएं रक्त प्रवाह को प्रभावित करती हैं। रक्त प्रवाह के दौरान रूकावट आने पर क्षतिग्रस्त कोशिकाएं रक्त वाहिनी को प्रभावित करती हैं। इस रक्त वाहिनी का आकार छोटा होता है, इसे केपलरी कहते हैं। रूकावट आने के बाद क्षतिग्रस्त कोशिकाएं रक्त वाहिनी में वापस आना शुरू कर देती हैं और नई कैंसर कोशिकाएं जन्म लेना शुरू कर देती हैं।
लसीका तंत्र के द्वारा
जिस तरह रक्त संचार के द्वारा कैंसर कोशिकाएं शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में फैलती हैं, उसी तरह लसीका तंत्र के द्वारा भी कैंसर कोशिकाएं रक्त प्रवाह में फैल जाती हैं। कैंसर कोशिका पहले प्राथमिक कैंसर यानी शरीर के जिस भाग में कैंसर है वहां से अलग होती है। कैंसर ग्रसित भाग से अलग होने के बाद कैंसर कोशिका लिम्फ फ्लूड में फैल जाती है और तब तक फैलती हैं जब तक कि लिम्फ नोड के छोटे भाग में अवरोध नहीं आता। इसके बाद ये कैंसर के द्वितीय चरण में फैलना शुरू कर देती हैं।
क्यों फैलती हैं कैंसर कोशिकाएं
कैंसर कोशिकाएं शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में क्यों फैलती हैं? यदि कैंसर कोशिकाओं का शरीर के एक भाग से दूसरे भाग फैलना रुक जाए तो कैंसर से होने वाली मौत के आंकड़ों में गिरावट आ जाएगी। कैंसर से होने वाली अधिकतर मौत के मामलों में देखा गया है कि इस रोग के प्राथमिक चरण में होने पर रोगी की मृत्यु नहीं होती बल्कि द्वितीय चरण में रोगी की मौत हो जाती है। वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि क्षतिग्रस्त कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं से जुड़ी होती हैं और ये लगातार स्वस्थ कोशिकाओं को फॉलो करती हैं। क्षतिग्रस्त कोशिकाओं से जुड़े होने के कारण स्वस्थ कोशिकाएं इनके प्रभाव में आ जाती हैं और कैंसर कोशिकाओं का प्रभाव बढ़ जाता है।
Image Source - Getty Images
Read More Articles On Cancer In Hindi