बोन कैंसर और आयु संभाविता

बोन कैंसर के मरीजों की आयु संभाविता इस पर निर्भर करती है कि उनका कैंसर किस तरह का है और उसका इलाज संभव है या नहीं। आईए जानें क्या कहते हैं आकड़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बोन कैंसर और आयु संभाविता

बोन कैंसर के बाद आयु संभाविता कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे जितनी जल्दी बोन कैंसर के लक्षणों का पता लग जाएगा उतनी जल्दी उसका इलाज किया जा सकता है। बोन कैंसर किस प्रकार का है या बोन कैंसर का कौन सा स्तर है इस पर आयु संभाविता निर्भर करती है। मरीज को किस तरह का इलाज दिया जा रहा उसकी हालत में कितना सुधार है प्रतिदिन इन सारी बातों से मरीज की आयु संभाविता के बारे में पता लगाया जा सकता है। बोन कैंसर मरीज की आयु संभाविता एक सांख्यिकीय भविष्यवाणी है जो बोन कैंसर रोगी की औसत आयु पर निर्भर करती है जो उसकी मौत के समय थी।
bone caner in hindi

बोन कैंसर का जल्द इलाज

बोन कैंसर की आयु संभाविता तेजी से बढ़ सकती है अगर ट्यूमर का पता प्राथमिक अवस्था में लग जाए तो। इससे ट्यूमर को जल्द इलाज के जरिए खत्म किया जा सकता है। याद रखें अगर आपको जोड़ों में दर्द महसूस हो रहा हो और कभी कभी बुखार या रात में पसीना आए और हड्डियों में दर्द हो तो बोन कैंसर की संभावना हो सकती है। इस तरह के लक्षणों के सामने आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और बोन स्केन व बोन बॉयोप्सी टेस्ट करावाएं जिससे बोन कैंसर किस स्टेज पर है इसका पता लग सकें।


बोन कैंसर की स्टेज

बोन कैंसर की प्रथम स्टेज में कैंसर सीमित रहता है और उसे नियंत्रित किया जा सकता है। दूसरी स्टेज में कैंसर के सेल्स शरीर के आस पास के भागों में भी फैल सकते हैं। तीसरी स्टेज में कैंसर हड्डियों के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है और चौथी अवस्था में कैंसर शरीर के कई अन्य भागों में फैल चुका होता है। बोन कैंसर के मरीजों की आयु संभाविता इस पर निर्भर करती है कि उनका कैंसर किस तरह का है और उसका इलाज संभव है या नहीं। आईए जानें क्या कहते हैं आकड़ें।

  • जिन लोगों को लोकलाइज्ड बोन कैंसर होता है उनके ठीक होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इस तरह के रोगियों में से 80% से ज्यादा लोग ठीक हो जाते हैं।
  • जिन लोगों को रिजनलाइज्ड बोन कैंसर होता है उनके ठीक होने की संभावना होती है लेकिन सिर्फ 70 % लोग ही उसमें ठीक हो पाते हैं।
  • जिनको डिस्टेंट बोन कैंसर की शिकायत होती है उनमें से 30% रोगी ही ठीक हो पाते हैं।
  • जिन लोगों का कैंसर लाइलाज है उनके ठीक होने की संभावना सबसे कम होती है।


आयु संभाविता इस बात पर निर्भर करती है कि आप इलाज को कितनी अच्छी तरह से ले रहे हैं। आप जितना अच्छे से व सावधानीपूर्वक इलाज करवाएंगे ट्यूमर उतनी ही तेजी से ठीक होगा। पिछले कुछ दशकों से अच्छे इलाज के जरिए बोन कैंसर रोगी की आयु संभाविता बढ़ गई है।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।

Image Source : Getty
Read More Articles on Bone Cancer in Hindi

Read Next

भारत में बोन कैंसर की चिकित्‍सा के विकल्‍प

Disclaimer