भारत में बोन कैंसर की चिकित्‍सा के विकल्‍प

भारत में बोन कैंसर की चिकित्सा के लिए कई अस्पताल हैं, जो कि तमाम सुख-सुविधाओं से लैस होने के साथ ही आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इसके साथ ही देश में कई जगह दुनिया भर की चिकित्सा सुविधाएं तो है ही साथ ही सर्जरी की भी अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
भारत में बोन कैंसर की चिकित्‍सा के विकल्‍प

बोन कैंसर किसी के लिए भी घातक स्थिति हो सकती है । बोन कैंसर आमतौर पर हड्डियों में पाया जाता है। भारत में बोन कैंसर की चिकित्सा के लिए कई अस्पताल हैं। जो कि तमाम सुख-सुविधाओं से लैस होने के साथ ही आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। साथ ही इन अस्पतालों में अनुभवी डॉक्टर्स भी मौजूद हैं, जो कि हर लिहाज से बोन कैंसर के मरीजों की सही तरह से देखभाल करते हैं। इतना ही नहीं इन अस्पतालों में इलाज का बहुत अधिक खर्चा भी नहीं होता। इसके साथ ही देश में कई जगह दुनिया भर की चिकित्सा सुविधाएं तो है ही साथ ही सर्जरी की भी अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।

 

बोन कैंसर की चिकित्‍सा के विकल्प

बोन कैंसर के प्रकार, जगह और अवस्था के आधार पर ही बोन कैंसर के मरीजों का उपचार किया जाता है। बोन कैंसर के मरीजों को इलाज के दौरान कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, सर्जरी और क्रायोसर्जरी (cryosurgery) दी जाती है। कीमोथेरेपी के दौरान बोन कैंसर पीडि़त मरीज को दवाएं दी जाती हैं जिससे कैंसर प्रभावित कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकें। रेडिएशन थेरेपी में हाई एनर्जी एक्स-रे के माध्यम से प्रभावित सेल्स को नष्ट किया जाता है। क्रायोसर्जरी के दौरान तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ट्यूमर को जड़ से खत्म किया जा सकें।

 

 


बोन कैंसर के उपचार के बाद मरीज को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ महीने या फिर कुछ साल भी लग सकते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, नई-नई तकनीकों और उपचारों से बोन कैंसर के मरीजों को इससे उबरने में बहुत मदद मिलती है।  


भारत में बोन कैंसर के लिए विशेष ट्रीटमेंट देने वाले अस्पताल

  • अपोलो अस्पताल, चेन्नैई, अपोलो ग्रुप के देश में अलग-अलग राज्यों में अस्पताल हैं। चेन्नई में मौजूद अपोलो अस्पताल में बोन कैंसर के लिए खास ट्रीटमेंट दिया जाता है।
  • मूलचंद मेडसिटी, नई दिल्ली, इस अस्पताल में देश के बाहर से हर साल लगभग 7,000 मरीज बोन कैंसर का इलाज करवाने आते हैं। यहां ना सिर्फ बहुत ही कम बजट में इलाज किया जाता है बल्कि अच्छी से अच्छीं सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।
  • इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्प‍ताल, नई दिल्ली, इस अस्पताल में भी बोन कैंसर का विशेष इलाज किया जाता है।
  • फोर्टिस हेल्थ केयर अस्पताल, फोर्टिस की कई शाखाएं भारत में अलग-अलग राज्यों में फैली हुई हैं। भारत में कैंसर के बेहतर इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल बहुत ही बढि़या विकल्प है। यहां पर बहुत अनुभवी डॉक्टर्स मौजूद हैं।



कैंसर के कई रूपों और स्थितियों का भारत में इलाज

बोन मैरो ट्रांसप्लांट, बढ़े हुए ट्यूमर के लिए कीमोथेरेपी, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, इम्यूनोथेरेपी, रेडिएशन थेरपी और बोन मेरो की सर्जरी। कैंसर के नवीनतम उपचारों में सर्जरी और हाथ-पैरों में कैंसर होने पर उनके विच्छेदन के लिए सर्जरी भी मौजूद है। 



क्या आप जानते हैं बोन कैंसर में सर्जरी के बाद लगभग 85 फीसदी मामलों में सफलता हासिल होती है। दरअसल, बोन कैंसर का सही समय पर इलाज बोन कैंसर से होने वाली हानि को कम कर देता है। हालांकि भारत में कई बोन कैंसर के अच्छे अस्पताल हैं लेकिन फिर भी बोन कैंसर के निदान और अवस्था के बाद ही मरीज का इलाज कर पाना संभव होता है।

 

Image Source - Getty Images

Read More Articles On Cancer Treatment in Hindi.

Read Next

क्‍या हो सकता है बोन मैरो कैंसर का उपचार

Disclaimer