बाजार में मिलने वाले ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल आपकी त्वचा को खराब कर देता है। मॉश्चराइजर का प्रयोग हर मौसम में जरूरी होता है क्योंकि ये त्वचा की नमी बरकरार रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा मॉश्चराइजर त्वचा की रक्षा भी करते हैं। अपनी त्वचा को हानिकारक केमिकल्स से बचाने के लिए और प्राकृतिक रूप से साइड इफेक्ट रहित मॉश्चराइज पाने के लिए, आप इसे घर पर ही बना सकते हैं।
आइये आपको बताते हैं कि आप घर पर ही आयुर्वेदिक तत्वों से भरा हुआ नैचुरल मॉश्चराइजर कैसे बना सकते हैं। ये मॉश्चराइजर न सिर्फ आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखेगा बल्कि मुंहासों और झाइयों को भी आसानी से ठीक करेगा।
क्यों जरूरी है मॉश्चराइजर
त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी है। यह त्वचा को कोमल और कांतिमय बनाए रखता है। ज्यादातर मॉश्चराइजर में खास तेल होते हैं, जो त्वचा की नमी को लॉक कर देते हैं, जिससे त्वचा की नमी सूखती नहीं है और चमकदार बनी रहती है। मॉश्चराइजर का प्रयोग हर मौसम में करना चाहिए क्योंकि बाहर के धूल, मिट्टी और प्रदूषण से हमारी त्वचा को कई तरह के खतरे होते हैं।
इसे भी पढ़ें:- चावल के स्टार्च से मिलेगी खूबसूरत त्वचा, बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट
टॉप स्टोरीज़
मॉश्चराइजर बनाने के लिए सामग्री
- एक छोटा चम्मच ग्रीन टी
- आधा चम्मच अंगूर का तेल
- एक विटामिन-ई कैप्सूल
- 4-5 बूंदे टी ट्री ऑयल
- दो बूंद नींबू का तेल
- तीन बूंद अखरोट का तेल
- आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
कैसे बनाएं घर पर मॉश्चराइजर
- सबसे पहले ग्रीन टी को बहुत बारीक पीस लें।
- अब एक कटोरी में ग्रीन टी के पाउडर को निकालें और इसमें सभी तेलों को मिला दें।
- इसमें विटामिन ई के कैप्सूल को फोड़कर उसे भी मिला लें।
- अब सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इस तैयार हुए मॉश्चराइजर को किसी एयर टाइट डिब्बी में बंद कर दें।
- 2 घंटे के लिए इस डिब्बी को फ्रिज में रख दें।
- अब आपका आयुर्वेदिक प्राकृतिक गुणों से भरा मॉश्चराइजर तैयार है।
मुंहासों और झाइयों में फायदेमंद है ये मॉश्चराइजर
घर पर बने इस मॉश्चराइजर में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस मॉश्चारइजर में ग्रीन टी और विटामिन ई के अलावा कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके प्रयोग से आपकी त्वचा में नए टिशूज के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो जाती है। अगर आप इस मॉश्चराइजर का नियमित प्रयोग करते हैं, तो इससे मुंहासों और झाइयों की समस्या खत्म हो जाती है और त्वचा प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनती है।
सनस्क्रीन का भी काम करता है ये मॉश्चराइजर
चूंकि इस मॉश्चराइजर में ग्रीन टी भी होता है इसलिए ये मॉश्चराइजर आपको सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसानों से बचाता है और त्वचा के अतिरिक्त तेल को अवशोषित करता है। ग्रीन टी कील और मुंहासों के लिए भी फायदेमंद है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi