होममेड ग्रीन टी और कॉफी फेस वॉश से धोएं चेहरा, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Homemade Green Tea and Coffee Face wash: ग्रीन टी और कॉफी के पोषक तत्व त्वचा को डीप क्लीन करके पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
होममेड ग्रीन टी और कॉफी फेस वॉश से धोएं चेहरा, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका


Homemade Green Tea and Coffee Face wash Recipe: गर्मी के मौसम में तेज धूप और ज्यादा पसीने के कारण त्वचा में खुजली, जलन और फोड़े फुंसी की समस्याएं देखने को मिलती हैं। वहीं, जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें गर्मी में एक्ने और मुंहासों का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में होने वाली इस तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले कई तरह के फेस वॉश ट्राई करते हैं। किसी फेस वॉश में ग्रीन टी होने का दावा किया जाता है, तो कोई शहद से भरपूर कहलाता है। हालांकि कई बार नेचुरल इंग्रीडिएंट होने का दावा करने वाले इन फेस वॉश में केमिकल्स होते हैं। ये केमिकल्स स्किन पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए जरूरी है चेहरे को धोने के लिए ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाए, जो 100 प्रतिशत प्राकृतिक हो। जाहिर सी बात है ऐसा फेस वॉश बाजार में मिलेगा नहीं। यही वजह है कि आज हम आपको इस आर्टिकल में ग्रीन टी और कॉफी के होममेड फेस वॉश की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस फेस वॉश को एक बार तैयार करने के बाद आप इसे 15 दिन तक स्टोर कर सकते हैं।

ग्रीन टी और कॉफी फेस वॉश बनाने का तरीका

कुछ लोगों को ग्रीन टी और कॉफी का फेस वॉश बनाना थोड़ा मुश्किल काम लग सकता है। हालांकि यह बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको किचन में ही मौजूद कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री की लिस्ट

  • कॉफी- 1 चम्मच
  • ग्रीन टी बैग- 1 पीस
  • शहद- 2 चम्मच
  • पानी- 1 गिलास
  • बेसन- 1 चम्मच

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑩𝒆𝒂𝒖𝒕𝒊𝒇𝒖𝒍 𝒀𝒐𝒖 𝑻𝒊𝒑𝒔 (@beautifulyoutips)

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक गिलास पानी को सॉस पैन में गर्म कर लें।
  • गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर पानी बनाएं।
  • ग्रीन टी में 1 चम्मच कॉफी और 2 चम्मच बेसन डालकर मिलाएं।
  • जब यह मिश्रण सही तरीके से तैयार हो जाए, तो इसमें 2 चम्मच शहद डालें।
  • 2 से 3 मिनट तक इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ें।
  • आपका होममेड ग्रीन टी और कॉफी फेस वॉश तैयार हो चुका है।
  • एक बार बनाने के बाद आप ग्रीन टी और कॉफी फेस वॉश को एयर टाइट कंटेनर में 15 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं।
  • तैयार करने के बाद एक नॉर्मल फेस वॉश की तरह की तरह इसे चेहरे पर लगाएं और पानी से धोएं।
  • स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप 1 दिन बीच करके इस फेस वॉश का इस्तेमाल करें

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बेदाग स्किन पाने के लिए लगाएं तरबूज का फेस पैक, पहली बार में दिखेगा असर

 

इसे भी पढ़ेंः गर्मी में ऑयली स्किन वाले लगाएं ये 3 फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश

ग्रीन टी और कॉफी फेस वॉश के फायदे

स्किन को दिलाता है ठंडक

ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स तत्व गर्मी के मौसम में स्किन को ठंडक देने का काम करते हैं। गर्मी के मौसम में चेहरे पर ग्रीन टी का इस्तेमाल करने से पिंपल्स, दाने, खुजली और जलन को ठीक करने में मदद मिलती है।

झुर्रियों और झाइयों को करता है ठीक

ग्रीन टी और कॉफी दोनों में ही एंटी-एजिंग के गुण होते हैं। जब आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, तो यह उम्र से पहले होने वाली झुर्रियों और झाइयों को ठीक करने में मदद करते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः गर्मी में ऑयली स्किन वाले लगाएं ये 3 फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश

मुंहासों से दिलाता है छुटकारा

गर्मियों में धूप और पसीने की वजह से जिन लोगों के चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे हो जाते हैं यह फेस वॉश उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, ग्रीन टी और कॉफी के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। जाहिर सी बात है जब त्वचा डीप क्लीन होती है, तो चेहरे पर मुंहासे नहीं होते हैं।

नोट- ऊपर बताए गया नुस्खा किसी के चेहरे पर कितना कारगर साबित होगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि हर चेहरे की जरूरत अलग होती है। लिहाजा गर्मी में किसी भी होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैट टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की जलन, खुजली या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

Read Next

बॉडी टैनिंग हटाने के लिए लगाएं डी-टैन बॉडी मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer