बालों के लिए वरदान है भृंगराज का तेल, जानें किन समस्याओं में कैसे करें प्रयोग

अगर आप बालों के झड़ने या टूटने की समस्या से परेशान हैं, तो हो सकता है आपने भृंगराज के बारे में सुना हो। आजकल बाजार में बाल झड़ने की सभी आयुर्वेदिक दवाओं में भृंगराज होने का दावा किया जाता है क्योंकि आयुर्वेद में भृंगराज को बालों के लिए वरदान माना

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Feb 19, 2019 10:49 IST
बालों के लिए वरदान है भृंगराज का तेल, जानें किन समस्याओं में कैसे करें प्रयोग

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

अगर आप बालों के झड़ने या टूटने की समस्या से परेशान हैं, तो हो सकता है आपने भृंगराज के बारे में सुना हो। आजकल बाजार में बाल झड़ने की सभी आयुर्वेदिक दवाओं में भृंगराज होने का दावा किया जाता है क्योंकि आयुर्वेद में भृंगराज को बालों के लिए वरदान माना जाता है। आप चाहें तो घर पर ही खुद से शुद्ध और बिना मिलावट वाला भृंगराज तेल बना सकते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से बालों से जुड़ी सभी समस्याएं जैसे- बालों का टूटना, बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना, बालों का रूखापन और डैंड्रफ आदि की समस्याएं दूर हो जाएंगी। आइए आपको बताते हैं कि आप घर पर भृंगराज तेल कैसे बना सकते हैं और बालों की समस्याओं में इस तेल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

घर पर इस तरह बनाएं भृंगराज तेल

  • भृंगराज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले भृंगराज के पत्तों का रस निकाल लें
  • इस रस में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाएं।
  • रस और तेल को अच्छी तरह मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं।
  • रस पूरी तरह तेल में मिल जाए और जब सिर्फ तेल बचे, तो आंच बंद कर दें।
  • अगर आप बालों के गिरने की समस्या से परेशान हैं, तो आंच पर चढ़ाने से पहले इसी में आंवला का रस भी मिला लें।

डैंड्रफ की समस्या

भृंगराज के तेल से नियमित मसाज करने से स्‍कैल्‍प पर संक्रमण नहीं होता। इससे डैंड्रफ दूर रहती है। इसका नियमित इस्‍तेमाल बालों को असमय सफेद होने से रोकता है और बालों का कुदरती रंग बरकरार रखता है। भृंगराज एक कुदरती जड़ी-बूटी है इसलिए इसके कोई दुष्‍प्रभाव नहीं होते मगर इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए सर्दियों में रात में इसे लगाकर न सोएं।

बाल झड़ने की समस्या में वरदान है भृंगराज

भृंगराज तेल बालों के झड़ने की समस्या में वरदान है। इस तेल का मसाज करने से बाल जड़ों से मजबूत बनते हैं और जिन जगहों से उगना बंद हो जाते हैं, वहां भी उगने लगते हैं। इसके लिए जिस जगह पर आपके बाल सबसे ज्यादा झड़ गए हों, उस जगह पर इस तेल से हल्‍के हाथ से सिर मसाज करें और कुछ घंटे के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद माइल्‍ड शैंपू से इसे धो लें। बेहतर रहेगा अगर आप शिकाकाई और रीठा पाउडर से सिर धोएं क्योंकि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर शैंपू केमिकलयुक्त होते हैं, जो बालों को कमजोर करते हैं।

इसे भी पढ़ें:- झड़ते बालों को रोकने में कारगर है प्रोटीन ट्रीटमेंट, इन 3 तरीकों से घर पर बनाएं प्रोटीन हेयर मास्क

बालों को घना और मजबूत बनाए भृंगराज

आयुर्वेद के मुताबिक बालों का झड़ना और बालों से जुड़ी अन्‍य समस्‍यायें पित्‍त दोष के कारण होती हैं, और भृंगराज का तेल इसी समस्‍या को दूर करने में मदद करता है। यह बालों को बढ़ाने में मदद करता है। नियमित तौर पर बालों में भृंगराज तेल से मसाज करने से स्‍कैल्‍प में रक्‍त प्रवाह बढ़ जाता है। इससे बालों की जड़ें सक्रिय हो जाती हैं और बालों का बढ़ना शुरू हो जाता है। भृंगराज का तेल को बनाते समय इसमें शिकाकाई, आंवला जैसी अन्‍य औषधियां भी मिलायी जा सकती हैं। इसके साथ ही इसमें तिल या नारियल का तेल भी मिलाया जा सकता है। ये सब मिलकर आपके बालों को स्‍वस्‍थ और घना बनाते हैं।

बालों के रूखेपन में भृंगराज तेल

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो सप्ताह में कम से कम दो बार भृंगराज तेल को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बालों को पोषण मिलेगा और उनमें नमी आएगी, जिससे उनका रूखापन दूर हो जाएगा। इसके अलावा ध्यान रखें कि बालों को धूल, मिट्टी और प्रदूषण से बचाने के लिए बाहर निकलते समय इन्हें बांधकर या ढककर जरूर रखें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Hair Care in Hindi

Disclaimer