झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने का अनोखा नुस्खा, अलसी बीज और विटामिन ई से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम

चेहरे की झुर्रियों और दाग-धब्बों (डार्क स्पॉट्स) को दूर करने के लिए आप घर पर ही एंटी-एजिंग सीरम बना सकती हैं। विटामिन ई कैप्सूल और अलसी के बीजों से बना ये एंटी-एजिंग सीरम आपका रंग निखारेगा और त्वचा को आपकी उम्र से ज्यादा जवान और खूबसूरत बनाएगा।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Oct 09, 2019 18:13 IST
झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने का अनोखा नुस्खा, अलसी बीज और विटामिन ई से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

झुर्रियां वो पहला निशान हैं, जो बताती हैं कि आप बूढ़े होने लगे हैं। मगर यह जरूरी नहीं है कि आपके चेहरे पर झुर्रियां तभी आएं, जब आप अधेड़ उम्र के हो जाएं। कई बार स्किन केयर से जुड़ी गलतियां करने पर बहुत कम उम्र में ही आपके चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं। धूप और प्रदूषण के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे और झुर्रियां आना आम है। इसके अलावा त्वचा का ठीक से ख्याल न रखने पर त्वचा अपनी नमी खो देती है, जिसके कारण आप समय से पहले बूढ़े लगने लगते हैं।

इन झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए आप घर पर ही एक अनोखा नुस्खा अपना सकते हैं। इस नुस्खे की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये बिल्कुल सुरक्षित है और इसके परिणाम भी हैरान करने वाले हैं।
घर पर डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों को दूर करने के लिए आप विटामिन ई के तेल और अलसी के बीजों से खास सीरम बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि और इसे चेहरे पर प्रयोग करने का सही तरीका।

सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • विटामिन ई ऑयल- 1 कैप्सूल
  • अलसी के बीज- 3 चम्मच
  • पानी- 2 कप

एंटी-एजिंग सीरम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 2 कप पानी में 3 बड़े चम्मच (लगभग आधा कटोरी) अलसी के बीज डालें और इसे गैस पर चढ़ा दें।
  • इसे धीमी आंच पर उबलने दें। बीच-बीच में लकड़ी के चम्मच की सहायता से इसे चलाते रहें।
  • पकते-पकते ये पानी जब थोड़ा चिपचिपा और जेल नुमा होने लगे, तो आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • एक सूती कपड़े में (या कोई भी साफ झीना कपड़ा) इस अलसी के जेल को डालें और किसी कटोरी में इसे अच्छी तरह निचोड़कर जेल अलग कर लें।
  • अब एक चम्मच ये अलसी का जेल लें और इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल को फोड़कर इसका तेल मिलाएं।
  • इन्हें अच्छी तरह मिला लें। बस आपका एंटी एजिंग सीरम तैयार है।
  • आप चाहें तो अलसी के जेल को ज्यादा मात्रा में बना सकते हैं। फ्रिज में रखने पर ये जेल आराम से 1-2 सप्ताह तक चल जाता है। मगर फ्रिज में न रखने पर इसे 3-4 दिन में ही इस्तेमाल कर लें।

कैसे करना है एंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल

इसे लगाने के लिए एक छोटा सा कॉटन बॉल (रूई का फाहा) लें और इसे जेल में डुबोकर, पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप रात में इस जेल को लगाकर 20 मिनट चेहरे को सूखने दें और फिर चाहें तो धो लें या रात भर लगा रहने दें। इस एंटी-एजिंग सीरम को त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा और झुर्रियां खत्म हो जाएंगी। साथ ही ये सीरम आपकी त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाता है, जिससे आप अपनी उम्र से ज्यादा जवान लगती हैं। रोजाना इस जेल के प्रयोग से आपका रंग निखरेगा।

इसे भी पढ़ें:- कॉर्नस्टार्च को बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 4 तरीकों से करें प्रयोग

क्यों फायदेमंद है विटामिन ई और अलसी का सीरम

  • अलसी के बीज त्वचा के डेड स्किन सेल्स को निकालते हैं और नई सेल्स को तेजी से बनाने में मदद करते हैं।
  • विटामिन ई के प्रयोग से आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा मुलायम बनती है।
  • विटामिन ई त्वचा की प्रीमेच्योर कोशिकाओं को वापस जवान बनाता है, जिससे झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।

Read more articles on Skin Care in Hindi

Disclaimer