तेज दिमाग चाहते हैं तो जरूरी है अच्‍छी नींद

ब्रिटेन की एक्सीटर यूनिवर्सिटी तथा स्पेन की बसीक केंद्र की टीम ने संयुक्‍त रूप से नींद और याददाश्‍त पर अध्‍ययन किया, इस शोध के निष्‍कर्ष के बारे में जानने के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य समाचार पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
तेज दिमाग चाहते हैं तो जरूरी है अच्‍छी नींद


अगर आप चाहते हैं कि आपका दिमाग भी तेज-तर्रार रहे तो अच्‍छी और सुकून वाली नींद बहुत जरूरी है। हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो अच्‍छी नींद के बाद हम उन तथ्यों को याद रखने में सक्षम होते हैं जो कभी-कभार जागते हुए भी याद नहीं रख पाते।

Good Sleep in Hindi ब्रिटेन की एक्सीटर यूनिवर्सिटी तथा स्पेन स्थित संज्ञान, दिमाग और भाषा के लिए बसीक केंद्र की टीम ने इसपर शोध किया। इनके अनुसार नींद के कारण न सिर्फ हम अपनी याददाश्त को सुरक्षित रख पाते हैं, बल्कि इसे आसानी से दोहरा भी सकते हैं।

एक्सीटर यूनिवर्सिटी के निकोलस डुमे का कहना है, नींद के कारण हम अपने दिमाग में छिपी कई चीजों को याद कर सकते हैं, अच्छी नींद से याददाश्त को बरकरार रखने की जो क्षमता मिलती है, उससे ये संकेत मिलते हैं कि कुछ स्मृतियां सारी रात नींद के दौरान और भी तेज होती रहती हैं।

यह इस धारणा का समर्थन करता है कि सोते हुए हम महत्वपूर्ण जानकारियों का अभ्यास करते हैं। जहां एक स्थिति में लोग 12 घंटे तक जागने के कारण चीजों को भूल जाते हैं, वहीं दूसरी स्थिति में रातभर की नींद से हम उन जानकारियों को आसानी से याद कर पाते हैं, जिन्हें शुरुआती तौर में जागते हुए याद करने में एक हफ्ते का वक्‍त लगता है।

डॉ. डुमे के अनुसार, मस्तिष्क में टेम्पोरल लोब की एक आंतरिक संरचना हिप्पोकैम्पस के ही कारण याददाश्त को बनाए रखने में बढ़ावा मिलता है, ये इंसान के मस्तिष्क में दबी हुई चीजों को बाहर लाता है और उन्हें मूल रूप से दिमाग के उसी छिपे हुए स्थान पर फिर से रीप्ले करता है। इस रीप्ले के कारण हम दिनभर में हुए महत्वपूर्ण अनुभवों को अपने मस्तिष्क में जीवित रख पाते हैं।

इस शोध के दौरान शोधकर्ताओं की टीम ने उपन्यास के पढ़े गए शब्दों को दोहराया, जो उन्होंने या तो नींद से पहले अध्ययन किया था। इसके बाद जब उनसे दोनों स्थितियों के दौरान अध्ययन की गई चीजों को दोहराने के लिए कहा गया तो इससे ये तथ्य सामने आया कि जागते रहने की तुलना में इनसान नींद के दौरान अध्ययन की गई चीजों को दोहराने में ज्यादा सक्षम होता है।

इस तथ्य पर अधिक अभ्यास के बाद अंत में यही निष्कर्ष निकाला गया कि नींद न सिर्फ याददाश्त को बनाए रखने में मदद करती है, बल्कि उसे बेहतर तरीके से दोहराए जाने में भी मदद करती है।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

वजन कम करना है तो धीरे खायें

Disclaimer