ये 5 बातें साबित करती हैं कि आपके रिश्ते में शुरू हो गई है दरार

ऐसे रिश्ते जिन्हें हम खुद बनाते हैं उनमें कई इतने खास होते हैं कि उनका टूटना हमें भी अंदर से तोड़ देता है। ऐसे में अगर रिश्तों में दरार पड़ने से पहले ही जान जाएं कि आपका रिश्ता कमजोर हो रहा है तो इन्हें बचाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 बातें साबित करती हैं कि आपके रिश्ते में शुरू हो गई है दरार

रिश्ते हमारी जिंदगी की अनमोल पूंजी होते हैं। कुछ रिश्ते हमें बने-बनाए मिलते हैं और कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं। ये खुद से बनाए रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं क्योंकि ये सिर्फ प्यार और एहसास की डोर से बंधे होते हैं जबकि बने-बनाए रिश्ते खून से भी जुड़े हो सकते हैं। कई बार कुछ गलतियों और गलतफहिमियों की वजह से हमारे चुने हुए रिश्तों में दरार आने लगती है। ऐसे रिश्ते जिन्हें हम खुद बनाते हैं उनमें कई इतने खास होते हैं कि उनका टूटना हमें भी अंदर से तोड़ देता है। ऐसे में अगर रिश्तों में दरार पड़ने से पहले ही जान जाएं कि आपका रिश्ता कमजोर हो रहा है तो इन्हें बचाया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि किन बातों से आप समझ सकते हैं कि आपके रिश्तों में आ रही है दरार और इन्हें मजबूती देने का वक्त आ गया है।

क्यों आती है रिश्तों में खटास

कई बार हमारी कुछ आदतें जाने-अंजाने रिश्तों में दरार पैदा कर देती हैं। रिश्तों में अपने पार्टनर से ज्यादा अपेक्षा करना, उसे सम्मान न देना, उसको इग्नोर करना, रिश्ते की कद्र न करना आदि बातें रिश्तों में खटास पैदा करती हैं। आमतौर पर रिश्ते में सभी जोड़ों के बीच थोड़ी बहुत नोंक-झोंक होती ही है। असल में ये नोक झोंक और रूठने-मनाने से रिश्ते मजबूत बनते हैं मगर उसके लिए दोनों लोगों को समझदार होना चाहिए और एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए। बिना भरोसे के कोई भी रिश्ता बहुत दिन तक नहीं चल सकता है।

इसे भी पढ़ें:- इस काम में बटाएं पत्नी का हाथ, बढ़ेगा प्यार और विश्वास

स्वभाव न मिलना

आपस में विचारों और स्वाभाव का न मिलना रिश्तों के टूटने का कारण बनता है। संभव है कि आपका पार्टनर और आप अलग-अलग परिवेश से आते हों। ऐसे में आप दोनों में बहुत सी चीजें नहीं मिल पाती हैं। खासतौर पर आप दोनों के विचार जीवनशैली बिल्कुल मेल नहीं खा पाते हैं। ऐसे मामलों में किसी एक इंसान का ज्यादा समझदार और नरमदिल होना जरूरी है क्योंकि आदतें और विचारों में बदलाव संभव है मगर ये थोड़ा समय लेता है।

ज्यादा उम्मीदें

रिश्तों में जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रिश्तों में दरार का सबसे बड़ा कारण हैं। अपने पार्टनर की हर मजबूरी और विवशता को समझकर उस अनुसार व्यवहार करने से ही रिश्ता अच्छी तरह चल सकता है। कई बार आप पार्टनर से ज्यादा पैसे, ज्यादा समय, मंहगी चीजों आदि की मांग कर लेते हैं जिन्हें वो आसानी से नहीं पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधों को लेकर भी कई बार लोग पार्टनर को मजबूर करते हैं, जो गलत है। जरूरत से ज्यादा उम्मीद करने से रिश्ते बिगड़ते ही हैं।

इसे भी पढ़ें:- नए रिश्तों में न आने दें ये 5 गलतफहमियां, बिगड़ सकती है आपकी बात

झगड़े और लड़ाईयां

छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा होना किसी भी रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होता है। खासतौर पर लाइफ पार्टनर्स के बीच, क्योंकि आपको एक पूरी जिंदगी साथ एक दूसरे का सहारा बनकर गुजारना है। अगर आप बात-बात पर झगड़ने लगते हैं, तो समझ लीजिये रिश्ते में कुछ गलत जरूर होने वाला है। झगड़े की वजहें कई हो सकती हैं। शांत दिमाग से उन झगड़ों के बारे में सोचें और अगर आप रिश्ता बचाना चाहते हैं तो झुकें भी। अपने पार्टनर से झगड़े की बजाय असहमति वाले मुद्दों पर बात करें, इससे कोई न कोई रास्ता निकलेगा।

शारीरिक हिंसा

अगर नोक-झोंक धीरे-धीरे शारीरिक हिंसा तक पहुंच जाए, तो समझिये कि रिश्ते बिगड़ने की शुरुआत हो गई है। अगर पार्टनर आपके साथ दुर्व्यवहार या मारपीट करता है तो उसका विरोध कीजिए और कोशिश कीजिए कि रिश्ता ठीक रहे। अगर आपको महसूस होता है कि पार्टनर ज्यादा हिंसक और गुस्से वाले हो गए हैं तो रिश्ता तोड़ देना ही ज्यादा बेहतर है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship Tips In Hindi

Read Next

इन 7 तरीकों से करें रिश्‍तों को रिचार्ज, बढ़ जाएगी प्‍यार की वैलीडिटी

Disclaimer