मुंबई में दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में आग लग गई है। दमकल विभाग की 18 गाड़ियां इस वक्त मौके पर मौजूद हैं। जिस वक़्त आग लगने की घटना हुई दीपिका पादुकोण उस वक्त बिल्डिंग में नहीं थीं। दीपिका फिलहाल एक ब्रांड की शूटिंग के लिए बाहर हैं। हालांकि यह खबर भी पक्की हो चुकी है कि न तो दीपिका का घर आग की चपेट में आया है और न ही आॅफिस आया है। लेकिन खबर है कि उसी बिल्डिंग के 32 वें और 33 वें माले के डुप्लेक्स में यह घटना हुई है।
आग लगने पर क्या करें
- घर में हमेशा ब्रैंडेड वायर का इस्तेमाल करें। वायर हमेशा आईएसआई मार्क वाले ही खरीदें और जितने एमएम की वायर की इलेक्ट्रिशन ने सलाह दी है, उतने की ही खरीदें।
- आग लगने से चाहे घर में कितना भी नुकसान क्यों न हो रहा हो, लेकिन पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकालें।
- आग का धु्ंआ पेट में जाकर काफी जहर फैलाता है। जिससे पेट संबंधी रोग और दमा की समस्या हो सकती है।
- आग की लपटे न सिर्फ स्किन को बल्कि आंखों को भी बुरी तरह प्रभावित करती हैं। इसलिए ऐसे वक्त पर मुंह और हाथ पैरों पर कपड़ा लपेट कर और आंखों में चश्मा लगाकर रखें।
- आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल करने के बजाय फायर ब्रिगेड को फोन करें।

आग से बचने के उपाय
- इनवर्टर में पानी सही रखें। कम पानी होने, इनवर्टर के तार को अच्छी तरह कवर नहीं करने या फिर तार को ढीला छोड़ देने से स्पार्किंग हो सकती है।
- जब भी घर से बाहर जाएं तो सभी स्विच और इनवर्टर जरूर बंद करें।
- खराब रबड़ या खराब सीटी वाला प्रेशर कुकर यूज करना भी खतरनाक है। ऐसा होने पर कुकर ब्लास्ट कर सकता है।
- किचन में खाना बनाते समय ढीले-ढाले और सिंथेटिक कपड़े न पहनें। ये आग जल्दी पकड़ते हैं।
- कपड़ों में प्रेस करते समय पर्दे या इलेक्ट्रॉनिक प्लग के पास न रखें। ये चीजें आग पकड़ सकती हैं।
- बाथरूम के अंदर स्विच न लगवाएं, वरना नहाते समय या कपड़े धोते समय पानी उस पर गिर सकता है, जिससे स्पार्क हो सकता है।
- बच्चे के हाथ में माचिस न दें। यह आग लगने की वजह बन सकता है।
- जलती हुई अगरबत्ती, मोमबत्ती या दिया छोड़कर घर से बाहर न जाएं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article on Healthy Living in Hindi
टॉप स्टोरीज़
Disclaimer