
युवाओं की तुलना में, छोटे बच्चों में कंजक्टिवाइटिस जैसी आंखों की समस्या होने की संभावना अधिक होती है।
बच्चों की आँख में समस्या होने की संभावना बहुत होती है। जबकी कई बीमारियाँ कुदरती रूप से होती है और बच्चा उनसे अपने आप ही निजात पा लेता है जबकी कई बीमारियों में उपचार की ज़रूरत पडती है।बच्चों मे सबसे आम आँख की समस्या है आई फ़्लू या किसी जीवाणु द्वारा संक्रमण। अगर आप अपने बच्चे की आँख के गुलाबीपन देखे तो तुरंत एक नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह ले। हालाँकि यह बहुत आम है पर कंजक्टिवाइटिस का इलाज ना किया गया तो ये बहुत ही खतरनाक हो सकता है।
ड्रूपिंग आईलिड
टोसिस या पलक का नीचे गिरना एक अन्य आम दशा है ।आँख की मॉस पेशी पर नियंत्रण न रहने से ऐसा हो जाता है ।माध्यम स्तर का टोसिस द्रष्टि के साथ फेरबदल नहीं करता है और मात्र एक अंगराग की समस्या रह जाती है ।पर अगर ऊपरी पलक पर बहुत ज्यादा नियंत्रण खो गया हो तो उसको सही करने के लिए शल्य चिकित्सा की ज़रूरत पड सकती है ।क्योंकि टोडलरो बहुत ज्यादा रोते हैं तो इसलिए उनकी अश्रु नलिकाए बाधित हो जाती है जो की उनके अंदर आंसू सूखने के कारण हो सकती हैं ।अगर बच्चे की आँख बार बार नहीं पोंछी गयी तो वे संक्रमण की जगह बन सकती हैं और वाहन पर अन्य समस्या भी हो सकती हैं ।इस बात का ध्यान रखे की जब भी आप बच्चे के आंसू पोछे तो बहुत ही नरमी से करे क्योंकि सूखे हुए आंसू की पपडी उसकी त्वचा को छील सकती हैं और वहाँ पर खून भी निकल सकता है।
सूजी हुयी पलके
सूजी हुई पलके बाधित तेल ग्रंथियो के कारण होती हैं ।बच्चे की पलको के ऊपर पपडी बन सकती है , और उसे आँख के नादर सूजन और ऐसा महसूस हो सकता है की उसकी पलक और आँख के बीच में कोई चीज़ रगड खा रही हो ।सामान्य रूप से एक नेत्र रोग विशेषग्य आँख को साफ़ कर देता है और बहारी अंगों की मालिश करने को केटा है । ताकि वाहन पर स्वस्थ्य रक्त का संचार हो सके ।अगर एक संक्रमण वाहन पर हो गया है तो डॉक्टर एंटीबायोटिक भी लिख सकता है । अपक्वता से ग्रस्त बच्चों में आँख पूरी तरह से विकसित नहीं होती है ।जो हिस्सा विकसित नहीं हो पाटा है वाहन पर प्रपात ऊतक और रक्त वाहिनी जमा हो जाती हैं ।इसका परिणाम होता है कि उसकी द्रष्टि बिगड जाती है। सारे अपक्व बच्चों की जांच आँख की समस्या के लिए की जानी चाहिए ।रेटिनोपेथी में लेसर उपचार की ज़रूरत पडती है और प्राय इससे द्रष्टि वापस आ जाती है ।
छोटी छोटी खरोंचे आँखों में बहुत दर्द करा सकती हैं । क्रॉनिया में खरोंच का उपचार मलहम और एंटीबायोटिक लेकर किया जाता है ।एक नेत्र रोग विशेषज्ञ आपको आँख पर पट्टी बाँधने को ख सकता है ताकि आँख में सुधार की प्रक्रिया तेज हो सके ।
Image Source-Getty
Read More Article on Child Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।