डायबिटीज से हो सकता है अंधापन, इलाज की इस नई तकनीक से करें बचाव

डायबिटीज एक ऐसा रोग है जिसकी चपेट में आज हमारे देश के लगभग 7 करोड़ लोग हैं। डायबिटीज ऐसा रोग है जो आंखों की रोशनी छीनने में पांचवे नंबर पर है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज से हो सकता है अंधापन, इलाज की इस नई तकनीक से करें बचाव

डायबिटीज एक ऐसा रोग है जिसकी चपेट में आज हमारे देश के लगभग 7 करोड़ लोग हैं। डायबिटीज ऐसा रोग है जो आंखों की रोशनी छीनने में पांचवे नंबर पर है। डायबिटीज के मरीजों को हर साल एक बार अपनी आंखों की जांच जरूर करानी चाहिए। इस पर काबू नहीं की तो आंख की रोशनी (अंधता) जाने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह कहना है नेत्र विभाग के वरिष्ठ डॉ. विकास कनौजिया का।

70 फीसदी तक मरीज आते हैं

पीजीआई नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. कुमुदिनी शर्मा ने बताया कि संस्थान के इंडोक्राइन विभाग से ही रोजाना डायबिटीज के 70 से अधिक मरीज आते हैं। इनमें से 60 से 70 फीसदी डायबिटीज मरीजों में आंख के पर्दे की जांच में दिक्कत मिलती है। जो डायबिटीज की वजह से होता है। यानी कि इन डायबिटीज मरीज की आंख की रोशनी जाने का खतरा रहता है। ऐसे में इनका तुरंत इलाज किया जाता है। डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में आने वाले डायबिटीज के मरीजों में सबसे ज्यादा युवा हैं।

डायबिटीज की जांच के लिए टेस्ट

ए1सी टेस्ट

आमतौर पर प्री डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज का पता लगाने के लिए इस टेस्‍ट का इस्‍तेमाल किया जाता है। जबकि टाइप 1 डायबिटीज या गर्भावधि मधुमेह के लिए ए1सी टेस्‍ट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ए1सी टेस्‍ट ब्लड शुगर में होने वाले रोज-रोज के उतार-चढ़ाव को नहीं बताता बल्कि पिछले 2-3 महीने में होने वाले उतार-चढ़ाव को बताता है। यह हीमोग्लोबिन और लाल रक्त कोशिकाओं से जुड़े ग्लूकोज की मात्रा को भी नापता है। यह ट्रेडिशनल ग्लूकोज टेस्‍ट की तुलना में रोगियों के लिए अधिक सुविधाजनक होता है क्‍योंकि इसमें फास्टिंग की जरूरत नही होती है। इस टेस्‍ट को दिन में किसी भी समय किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : देशभर में स्वाइन फ्लू से 542 मौतें, बुखार, उल्टी और दस्त हैं इसके मुख्य लक्षण

फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट (एफपीजी)

फास्टिंग प्‍लाज्‍मा ग्‍लूकोज टेस्ट (एफपीजी) को ग्‍लूकोज फास्टिंग टेस्‍ट भी कहते हैं। यह टेस्‍ट बिना कुछ खाये-पिए सुबह के समय किया जाता है। टेस्‍ट से पहले फास्टिंग से ब्‍लड शुगर का सही स्‍तर पता करने में मदद मिलती हैं। यह टेस्‍ट बहुत ही सटीक, सस्‍ता और सुविधाजनक होता है। ग्‍लूकोज फास्टिंग टेस्‍ट प्री डायबिटीज और डायबिटीज का पता लगाने का सबसे लोकप्रिय टेस्‍ट है। हालांकि कई बार प्री डायबिटीज के मामले में इस टेस्ट से रिजल्ट नहीं मिलते हैं।

ओरल ग्‍लूकोज टॉलरेंस टेस्‍ट

यह टेस्‍ट ऐसे व्यक्ति को करने के लिए कहा जाता है जिसको डायबिटीज का संदेह तो होता है परन्‍तु उसका एफपीजी टेस्‍ट ब्‍लड शुगर के स्‍तर को नॉर्मल दर्शाता है। ओरल ग्‍लूकोज टॉलरेंस टेस्‍ट को (ओजीटीटी) भी कहा जाता है। इस टेस्ट से करीब 2 घंटे पहले लगभग 75 ग्राम एनहाइड्रस ग्लुकोज़ को पानी में मिला कर पीना होता है तभी शुगर के सही लेवल की जांच की जा सकती है। ओजीटीटी टेस्‍ट करने के लिए कम से कम 8 से 12 घंटे पहले कुछ नही खाना होता है।

रैंडम प्लाज्मा ग्लूकोज (आरपीजी)

रैंडम प्लाज्मा ग्लूकोज (आरपीजी) टेस्‍ट का प्रयोग कभी कभी एक नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान पूर्व मधुमेह या मधुमेह का निदान करने के लिए किया जाता है। अगर आरपीजी 200 लिटर का दशमांश प्रति माइक्रोग्राम या उससे ऊपर दिखाता है तो  व्यक्ति में मधुमेह के लक्षणों का पता चलता है, तो चिकित्सक डायबिटीज का पता लगाने के लिए अन्‍य टेस्‍ट करता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

सिर्फ कीमोथैरेपी नहीं, ब्रेस्ट कैंसर का बेस्ट इलाज है इम्यूनोथैरेपी के साथ कीमोथैरेपी: शोध

Disclaimer