मॉनसून के मौसम में स्किन को कई तरह की समस्याएं होती हैं। बारिश और वातावरण में मौजूद नमी न सिर्फ स्किन को डैमेज कर सकती हैं, बल्कि लंबे समय में चेहरे का ग्लो भी खत्म कर सकते हैं। मॉनसून में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग सैलून और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। कई तरह के केमिकल्स को मिलाकर बनाए गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स कुछ दिन तो अपना असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आप भी मॉनसून में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं, तो चेहरे के साथ ही पूरे शरीर की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप अलसी के बीजों और दही का उपयोग कर सकती हैं। अलसी के बीजों और दही में इतने गुण होते हैं कि आपको सारी उम्र ग्लोइंग और सुंदर त्वचा दे सकते हैं।
हालांकि हम आपको दही और अलसी के बीजों को खाने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसे स्किन पर लगाने के लिए कह रहे हैं। दही और अलसी के बीज इतने पौष्टिक होते हैं कि इनसे बना फेस पैक स्किन पर अपना अलग ही कमाल दिखाता है। अलसी के बीज और दही में एंटी एजिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व स्किन को अंदरूनी और बाहरी डैमेज से बचाने में मददगार साबित होते हैं। आइए जानते हैं घर पर 100 प्रतिशत नैचुरल तरीके से दही और अलसी का फेस पैक बनाने का तरीका।
दही अलसी का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
दही और अलसी के बीज का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप अलसी के बीज पीसकर इसे कांच के जार में स्टोर कर लें। इससे आपको बार-बार जरूरत पड़ने पर अलसी के बीज पीसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टॉप स्टोरीज़
- अलसी के बीजों का पाउडर - 2 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
- दही - 4 से 5 चम्मच
- गुलाब जल - आवश्यकतानुसार
दही अलसी का फेस पैक बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में अलसी के बीजों का पाउडर और दही अच्छे से मिक्स करें।
- अलसी के बीज पानी ज्यादा सोखते हैं, इसलिए हो सकता है कि आपका मिश्रण हार्ड हो जाए।
- इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद डालकर मिक्स करें।
- अब अपनी आवश्यकता के अनुसार इसमें गुलाब जल को डालकर मिक्स करें।
- इस होममेड फेस पैक को बनाते वक्त ध्यान दें कि ये ज्यादा पतला न हो।
दही अलसी का फेसपैक इस्तेमाल करने का तरीका
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले फेस वॉश से स्किन को क्लीन करें।
फेस क्लीन करने के बाद चेहरे को सूखने दें, इसके बाद ही अलसी और दही से बने फेस पैक को अप्लाई करें।
कई लोग बिना चेहरा सुखाए ही उस पर फेस पैक लगा देते हैं, जो एक्ने और पिंपल्स का कारण बन सकता है।
15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगा रहने दें और बाद में चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं।
पानी से चेहरा धोने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
आप सप्ताह में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन 46 की उम्र में भी दिखती हैं जवां, जानिए क्या है उनकी खूबसूरती का राज
दही अलसी का फेस पैक लगाने के फायदे
दही और अलसी का फेस पैक मॉनसून में स्किन पर होने वाली चिपचिपाहट से निजात दिलाता है।
झाइयां दूर करने और चेहरे पर निखार लाने के लिए दही और अलसी का फेस पैक काफी असरदार माना जाता है।
दही चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करता है, वहीं अलसी में विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा को अंदर से ग्लोइंग और हेल्दी बनाने का काम करता है।