प्रेगनेंसी में एल्‍कोहल पीने से बच्‍चे को हो सकती हैं सैकड़ों बीमारियां

एक नए शोध से साबित हुआ है कि प्रेगनेंसी के दौरान शराब पीने से बच्‍चा एक-दो नहीं बल्क‍ि 428 बीमारियां का शिकार हो सकता है, ऐसा क्‍यों होता है आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेगनेंसी में एल्‍कोहल पीने से बच्‍चे को हो सकती हैं सैकड़ों बीमारियां

यूं तो कई शोध इस बात को पहले ही साबित कर चुके हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान शराब पीना कितना खतनाक हो सकता है। लेकिन अब एक नए शोध में भी ये साबित हुआ है कि प्रेगनेंसी के दौरान शराब पीने से बच्‍चा एक-दो नहीं बल्क‍ि 428 बीमारियां का शिकार हो सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि हाल ही में हुए एक शोध से यह बात सामने आई है, आइए इस बारे में इस आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।

liquor in pregnancy in hindi

शराब का बच्‍चे पर असर

'द लांसेट' नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, प्रेगनेंसी में शराब पीने से शिशु को 'फीटल अल्कोहोल स्पेक्ट्रम डिस्‍ऑर्डर' (एफएएसडी) से संबंधित बीमारियां होने का खतरा होता है। एफएएसडी के कारण बच्चे में ऐसी शारीरिक अक्षमताएं आने लगती हैं जो जन्म से पूर्व अल्कोहोल के प्रभाव में आने के कारण होती है।


क्‍या कहता है शोध

टोरोंटो स्थित 'सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ' के प्रमुख शोधकर्ता लाना पोपोवा के अनुसार, हमने एफएएसडी के साथ होने वाली कई बीमारियों का पता लगाया है। शोध से साबित हुआ है कि प्रेगनेंसी के किसी भी चरण में, किसी भी मात्रा या प्रकार की शराब का सेवन सुरक्षित नहीं है और यह विकसित होते भ्रूण के किसी भी अंग या अंग प्रणाली को प्रभावित कर सकता है।

एफएएसडी की गंभीरता और लक्षण कई बातों पर निर्भर करते हैं, जैसे शराब का सेवन कितना और कब किया गया, मां के जीवन में तनाव का स्तर, पोषण और पर्यावरणीय प्रभाव किस प्रकार का रहा। साथ ही यह मां और शिशु के शरीर में शराब के रसायनिक विभाजन की क्षमता पर भी निर्भर करता है।


शोध के निष्‍कर्ष

127 अध्ययनों के बाद 428 रोगों की पहचान की गई और पाया कि ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र यानी मस्तिष्क, देखने और सुनने की क्षमता, हृदय, रक्त, पाचन और श्वसन प्रणाली समेत शरीर की लगभग हर प्रणाली को प्रभावित कर सकता है। शोधकर्ता लाना पोपोवा का कहना है कि उन्होंने एफएएसडी के साथ होने वाली कई बीमारियों का पता लगाया है। उनका कहना है कि अगर आप स्‍वस्‍थ शिशु चाहती हैं, तो प्रेगनेंसी के दौरान शराब से दूरी बनाकर रहें।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते है।

Image Source : Getty

Read More Articles on Pregnancy in Hindi

Read Next

जानें क्‍यों होती है गर्भवती को अजीबोगरीब चीजें खाने की इच्‍छा

Disclaimer