जानें कैसे पीरियड का दर्द दूर करता है वीट ग्रास जूस

पीरियड्स से पहले और इसके दौरान ज्‍यादातर महिलाओं को तेज दर्द होता है, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि एक ऐसा घरेलू उपाय भी हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती है, आइए जानें क्‍या है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जानें कैसे पीरियड का दर्द दूर करता है वीट ग्रास जूस

पीरियड्स से पहले और इसके दौरान ज्‍यादातर महिलाओं को शरीर में खासतौर पर पेट, कमर और टांगों में तेज दर्द होता है, इतना दर्द कि उन्‍हें रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी होती है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण घबराहट, हाई बीपी, डिप्रेशन, ध्यान न लगना, पेट में दर्द, मरोड़, मूड स्विंग, थकान, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, सूजन, मुंहासे जैसी समस्याएं होने लगती हैं। हालांकि माना जाता है कि नियमित रूप से एक्सरसाइज और योग करने से इन समस्याओं और दर्द में कमी लाई जा सकती है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि एक ऐसा घरेलू उपाय भी हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां गेहूं का ज्‍वारा जिसे वीट ग्रास के नाम से भी जाना जाता है ऐसा ही एक अद्भुत उपाय हैं।

wheat grass for period pain in hindi

पीरियड में दर्द के लिए ह्वीट ग्रास जूस

वीट ग्रास मोटापा, रक्त में वृद्धि, कैंसर, त्वचा रोग, डायबिटीज आदि के उपचार में प्रयोग किया जाता हैं, इसके अलावा इसके कई और भी फायदे हैं। यह बात तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से राहत दिलाता है। वीट ग्रास जूस में मौजूद मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन ए, बी, सी और ई के कारण पीरियड्स में आने वाली समस्याओं में राहत दिलाते हैं। इससे ब्लीडिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता न ही इसके साइड इफेक्ट्स होते हैं।


वीट ग्रास का इस्तेमाल का तरीका

वीट ग्रास ताजे और पाउडर दोनों ही रूपों में आसानी से मिल जाती है। आप इसे घर में भी आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए गेहूं के कुछ दानों को गमले में डाल दें। इसे लगातार पानी दें औऱ बड़ा होने दें। बड़ा होने पर इसे काट लें, धोएं और मिक्सी में डालकर पीस लें। फिर पानी मिलाकर इसका जूस बनाएं। इसके सेवन से पीरियड के दर्द को दूर किया जा सकता है। आप वीट ग्रास को 7 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।


इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते है।

Image Source : Getty

Read More Articles on Womens Health in Hindi

Read Next

जानें क्‍यों महिलाओं के लिए असहनीय बीमारी है फिस्‍टुला

Disclaimer