ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने का ये है आयुर्वेदिक समाधान, बिना किसी साइड इफेक्ट के खत्म होगी बीमारी

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना Cardimap कारगर इलाज हो सकता है। जानें महर्षि आयुर्वेद की इस औषधि के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने का ये है आयुर्वेदिक समाधान, बिना किसी साइड इफेक्ट के खत्म होगी बीमारी


हाई ब्लड प्रेशर आज एक गंभीर समस्या बनी हुई है। सरकारी आकड़ों को देखें तो आज केवल भारत में 220 मिलियन से भी अधिक लोग इसकी चपेट में हैं।आमतौर पर लोग इससे छुटकारा पाने के लिए एलोपैथिक मेडिसिन का सहारा लेते हैं, लेकिन यदि आप इन दवाओं को एक बार लेना शुरू कर देते हैं तो फिर उसे हमेशा लेना पड़ता है। बढ़ती उम्र के साथ इन दवाओं का डोज भी बढ़ता जाता है और साइड इफेक्ट का खतरा भी। इसका शरीर के आंतरिक अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

लगभग हजारों साल पुराने हमारे आयुर्वेद में इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कुछ ख़ास जड़ी-बूटियों के उपयोग के बारे में बताया गया है।आयुर्वेद के इसी खजाने में से महर्षि आयुर्वेदा (Maharishi Ayurveda) आपके लिए लेकर आए हैं “Cardimap” जिसे बीपी की समस्या का सुरक्षित दवा माना गया है। 100% आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया Cardimap हाई ब्लड प्रेशर को दूर करने में पूरी तरह से असरदार है। इसे यदि आप लेना शुरू करते हैं तो धीरे-धीरे आपकी एलोपैथिक दवाओं का डोज भी कम हो सकता है। 

cardimap ingredients

Maharishi Ayurveda पूरी तरह से आयुर्वेद के सिद्धांतों का पालन करते हुए आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण करता है। “Cardimap” का फार्मूला सालों के मेहनत के बाद महर्षि आयुर्वेदा के अनुभवी वैद्य और एक्सपर्ट टीम की निगरानी में तैयार किया गया है। । इसके साथ ही 100 % शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और उत्पादन के उच्च मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। Cardimap हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में पूरी तरह सुरक्षित और बेहद असरदार है। सर्पगंधा, ब्राह्मी, जटामांसी, शंखपुष्पी और पिपली जैसे आयुर्वेद के इन पांच शक्तिशाली जड़ी बूटियों के मेल से इसका निर्माण किया गया है। यह सभी ख़ास तत्व बीपी के सामान्य मापदंड को बनाए रखने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। आइये जानते हैं ये जड़ी-बूटियां किस प्रकार से काम करती है। 

  • सर्पगंधा: यह ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में सहायक है।
  • ब्राह्मी: यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सामान्य रखने में मददगार है। 
  • जटामांसी :  यह दिमाग और नर्वस सिस्टम को रिलैक्स रखता है। 
  • शंखपुष्पी :  यह ह्रदय की धमनियों और दिमाग को पोषित करता है। 
  • पीपली : यह शारीर में अन्य चीजों को अवशोषित करने और पाचन क्रिया में मददगार है। 

cardimap benefits

क्या है 'Cardimap' की खासियत?

हाई ब्लड प्रेशर सामान्य तौर पर एक अस्त व्यस्त जीवनशैली के कारण होने वाली बीमारी है। स्ट्रेस और एंग्जायटी इसके दो प्रमुख कारण है। Cardimap स्ट्रेस और एंग्जायटी की समस्या को दूर कर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी असरदार है। 

यह हार्ट की मांसपेशियों को मजबूत कर ओवरऑल सेहत में सुधार तो लाता है और साथ ही आपकी हार्ट बीट को भी रेगुलेट करता है।  

maharishi cardimap

Maharishi Ayurveda Hospital के Medical Director, Dr. Saurabh Sharma के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर होने पर हमें लगातार अपने ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करना चाहिए व अपने ब्लड प्रेशर को 90/60mmHg से 120/80mmHg के बीच बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि, “Cardimap” का सेवन शुरू करने के बाद हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को स्ट्रेस और एंग्जायटी की समस्या से काफी हद तक राहत मिली है। नतीजा के तौर पर बीपी का सामान्य मापदंड बनाए रखना आसान हो गया है।  यह प्राकृतिक समाधान बिना किसी साइड इफेक्ट के ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में कारगर रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे आप अपनी वर्तमान में चल रही दवाओं के साथ भी शामिल कर सकते हैं।”

maharishi cardimap

कैसे करें Cardimap का सेवन

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए अपने स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार 1 टैबलेट रोजाना दो बार सेवन करना चाहिए। इसके प्रभाव को और भी असरदार बनाने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ खास बदलाव जरूर करना चाहिए। Cardimap की शुरुआत करने के साथ ही आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। जहां तक संभव हो नमक का सेवन कम से कम करें और पोटेशियम से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करें जैसे केला और पालक। 

यदि आप सिगरेट, शराब, रेड मीट, फैटी जंक फूड और बेकरी प्रोडक्ट का सेवन करते हैं तो इससे बचने का भरपूर प्रयास करें। याद रहे, हाई ब्लड से निजात पाने में एक कारगर औषधि के साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल, अच्छी नींद और फिजिकल एक्टिविटी का विशेष योगदान होता है। रोजाना एक हेल्दी डाइट के साथ ही, एक्सरसाइज और 6-7 घंटे की नींद को जरूर महत्व दे। 

expert opinion cardimap

Maharishi Ayurveda के उत्पाद क्यों है खास?

Maharishi Ayurveda आज के मॉडर्न जीवनशैली के लिए प्राचीन और असरदार आयुर्वेदिक उपायों पर केंद्रित है। आयुर्वेद की शक्ति और प्राकृतिक जड़ी बूटियों  द्वारा निर्मित Maharishi Ayurveda के खास प्रोडक्ट ख़राब लाइफस्टाइल की वजह से होने वाली शारीरिक समस्याओं को जड़ से मिटाने में कारगर है। इनके सभी प्रोडक्ट 100% प्राकृतिक होने के साथ ही GMP सर्टिफाइड, क्लीनिकली टेस्टेड और एक्सपर्ट द्वारा प्रमाणित होते हैं। Maharishi Ayurveda पिछले 37 सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत है और अब तक लाखों लोगों को आयुर्वेद का तोहफा प्रदान कर चुका है।

Note - This article is written by Brand Desk.

Read Next

खांसी-जुकाम का रामबाण इलाज है मुलेठी, इन तरीकों से करें सेवन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version