आधुनिक परिवेश में चाहे हम सेहत का कितना ही ख्याल रख लें लेकिन कभी न कभी हर व्यक्ति को सेहत से जुड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर दिन डॉक्टर और दवाईयों का हिसाब रखना बहुत ही पेचीदा लगने लगता है। आप मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की कितनी भी फाइल बना लीजिए। लेकिन आपके लिए इन सभी को लम्बे समय तक संजोकर रखना किसी चुनौती से कम नहीं है।
आपकी इस मुश्किल का चुटकियों में हल हो सकता है ‘मेडजेप’ एप से। डिजिटल इंडिया को डिजिटल हेल्थ से एक अनोखे अंदाज में जोड़ते हुए ‘मेडजेप’ एप आपकी सेहत से जुड़ी परेशानियों को काफी हद तक हल कर सकता है। आपके अनगिनत मेडिकल रिकार्ड्स को एक जगह संजोकर रखने की वजह से, ‘मेडजेप’ एप आपके प्राइवेट इंस्टाग्राम की तरह है। ‘मेडजेप’ के सह-संस्थापक अमित इस एप के बारे में बताते हैं, 'आप इस एप की मदद से अपने सारे मेडिकल रिकार्ड्स को एक जगह मैनेज करके रख सकते हैं। सभी यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके इसलिए इसमें बेहद आसान फीचर्स बनाए गए हैं’।
आप बिना किसी परेशानी के इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपने मोबाइल से अपने मेडिकल रिकार्ड्स की फोटो क्लिक करके इस एप में अपलोड करनी होगी, इसके बाद डॉक्टर और कुछ उचित कीवर्ड्स की डिटेल डालकर आप अपने सभी रिकॉर्ड को मैनेज करके रख सकते हैं। इस एप की सबसे खास बात ये है कि अपने मोबाइल को बदलने के बाद भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर किया जा सकता है। अपने विजन के बारे में बताते हुए अमित कहते हैं ‘इस एप के द्वारा हमारी यही कोशिश है कि इसकी पहुंच सिर्फ शहरों तक न सिमटकर गांवों तक भी पहुंचे। हमें उम्मीद है ‘मेडजेप’ से हमारे जीवन में कुछ बदलाव लायेगा।’