मार्जरी आसन के क्या फायदे हैं?

By Priyanka Sharma
28 Sep 2024, 08:00 IST

लोगों को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी जाती है। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में आइए लेख में जानें मार्जरी आसन करने के फायदों के बारे में -

मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद

नियमित रूप से मार्जरी आसन को करने से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने, सिर दर्द और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है।

पाचन के लिए फायदेमंद

मार्जरी आसन को रोज करने से पाचन की समस्या से राहत देने में और शरीर की सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

पीठ दर्द में फायदेमंद

रोज सुबह मार्जरी आसन को करने से पीठ और गर्दन दर्द को कम करने और मांसपेशियों को मजबूती देने में मदद मिलती है।

पोस्चर करे ठीक

गलत तरीके से बैठने के कारण खराब पोस्चर की समस्या होती है। ऐसे में नियमित रूप से मार्जरी आसन को करने से पोस्चर को ठीक करने में मदद मिलती है।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे

मार्जरी आसन को नियमित रूप से करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर होती है। जिससे स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलती है।

रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद

रोज मार्जरी आसन को करने से रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाने और इसको मजबूती देने में मदद मिलती है।

श्वसन तंत्र के लिए फायदेमंद

नियमित रूप से मार्जरी आसन को करने से लंग्स के क्षमता को बेहतर करने और श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।

मार्जरी आसन करने से स्वास्थ्य को लेख में बताए गए लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com