प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं के शरीर में खुजली होने और सूजन आने जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे में आइए लखनऊ के झलकारीबाई अस्पताल की गाइनोकॉलोजिस्ट डॉ दीपा शर्मा से जानें इसके कारणों के बारे में -
स्किन में खिंचाव आने के कारण
प्रेग्नेंसी में स्किन में खिंचाव आता है, जिसके कारण महिलाओं के शरीर में खुजली होने की समस्या होती है। इससे राहत के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
ड्राई स्किन के कारण
प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाओं को ड्राई स्किन की समस्या होती है। जिसके कारण महिलाओं को शरीर में खुजली होने की समस्या हो सकती है।
इंफेक्शन के कारण
प्रेग्नेंसी के दौरान इंफेक्शन जल्दी हो सकता है, जिसके कारण महिलाओं को दाने और खुजली होने की समस्या होने लगती है।
हार्मोन्स में बदलाव के कारण
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स में बदलाव आने लगता है। जिसके कारण शरीर में खुजली की समस्या होने लगती है।
ब्लड सप्लाई बढ़ने के कारण
कई बार स्किन में ब्लड सप्लाई बढ़ने के कारण भी महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान खुजली होने और रैशेज होने की समस्या होती है।
स्ट्रेच मार्क्स के कारण
प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन के खींचने के कारण महिलाओं को स्ट्रेच मार्क्स आने लगते हैं। जिसके कारण खुजली होने की समस्या होती है।
सावधानियां
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में जरूरत से ज्यादा खुजली होने और इसकी वजह से खराब नींद की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें और ब्लड टेस्ट कराएं।
प्रेग्नेंसी में लेख में बताए गए कारणों से शरीर में खुजली की समस्या होती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com