चेहरे पर अचानक बाल क्यों आते हैं?

By Aditya Bharat
12 May 2025, 15:00 IST

कई महिलाओं के चेहरे पर बाल आना जेनेटिक हो सकता है। अगर परिवार में किसी को यह समस्या है, तो अगली पीढ़ी में भी इसके होने की संभावना रहती है। लेकिन अगर ऐसी कंडीशन न हो और फिर भी बाल आ रहे होॆ तो? आइए डॉ चांदनी जैन गुप्ता से जानते हैं इसका जवाब।

कुशिंग्स सिंड्रोम

यह बीमारी एड्रिनल ग्लैंड को प्रभावित करती है जिससे शरीर में कोर्टिसोल बढ़ जाता है। इसके कारण चेहरे पर बाल उगने के साथ-साथ वजन भी बढ़ने लगता है।

पीसीओएस (PCOS)

पीसीओएस के कारण ओवरी में सूजन आ जाती है। इससे हार्मोनल असंतुलन होता है और चेहरे पर बाल, वजन बढ़ना, और अनियमित पीरियड्स जैसी समस्याएं होती हैं।

हाइपरट्राइकोसिस

इसे वेयरवुल्फ सिंड्रोम भी कहते हैं। यह कोई खुद की बीमारी नहीं बल्कि किसी दूसरी बीमारी या दवा के असर से होता है। नाक-कान पर भी बाल उगते हैं।

एंजाइम की कमी

शरीर में कुछ जरूरी एंजाइम्स की कमी होने से मेल हार्मोन बढ़ने लगते हैं। इससे महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल दिखने लगते हैं।

मेल हार्मोन का बढ़ना

टेस्टोस्टेरॉन जैसे मेल हार्मोन की अधिकता महिलाओं के चेहरे और शरीर पर बालों की ग्रोथ का बड़ा कारण बन सकती है। यह हार्मोनल असंतुलन का संकेत है।

दवाइयों का असर

कुछ खास दवाओं के ज्यादा सेवन से महिलाओं के शरीर पर बाल उगने लगते हैं। यह उनके साइड इफेक्ट का हिस्सा हो सकता है, डॉक्टर से सलाह लें।

अनदेखी न करें

चेहरे पर बाल आना शर्मनाक नहीं, एक मेडिकल कंडीशन हो सकती है। समय पर डॉक्टर से परामर्श न लेने पर समस्या और गंभीर हो सकती है।

अगर चेहरे पर बाल ज्यादा दिख रहे हैं तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें। सही जांच और इलाज से इस समस्या से राहत पाई जा सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com