प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत के साथ-साथ इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स पर भी खास ध्यान देना चाहिए। कुछ प्रोडक्ट्स शिशु के विकास को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
एक्सपर्ट की राय
अवॉइडेबल प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स से बचें
प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लीच, हेयर डाई और स्ट्रेटनिंग क्रीम जैसे केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स
बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में रेटिनॉल या सैलिसिलिक एसिड होता है, जो गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदेह हो सकता है। फेस क्रीम और सीरम से दूरी बनाना जरूरी है।
परफ्यूम और डिओड्रेंट
तेज खुशबू वाले परफ्यूम और डिओड्रेंट में कई बार हार्मफुल केमिकल्स होते हैं, जो सांस के जरिए शरीर में जाकर बच्चे के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। इनका इस्तेमाल कम करें।
मेडिकेटेड क्रीम
पिंपल्स या झाइयों के इलाज के लिए मिलने वाली मेडिकेटेड क्रीम प्रेग्नेंसी में हानिकारक हो सकती हैं। इसलिए, कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लगाएं।
हेयर फॉल की समस्या से राहत
कई महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर फॉल की समस्या होती है। लेकिन, उस समय हार्मफुल हेयर ट्रीटमेंट्स जैसे स्मूदनिंग या कलरिंग करवाना बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।
नेल पॉलिश और नेल रिमूवर
नेल पॉलिश और नेल रिमूवर में मौजूद कैमिकल गर्भवती महिला के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com