पैडेड ब्रा पहनना फायदेमंद है या नहीं?

By Harsha Singh
24 Nov 2024, 16:00 IST

आजकल बाजारों में कई अलग तरह की ब्रा बिकती हैं। इन्हीं में से एक बहुत ही कॉमन पैडेड ब्रा होती है। आमतौर कई महिलाएं इस तरह की ब्रा का इस्तेमाल करती हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि पैडेड ब्रा पहनना सही या नहीं?

पैडेड ब्रा पहनने से होता है कैंसर?

गुरुग्राम स्थित सीके बिरला अस्पताल की गायनेकोलोजिस्ट आस्था दयाल के मुताबिक, पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर या किसी अन्य तरह का कोई कैंसर नहीं होता है। इसका कोई मेडिकल प्रूफ नहीं है।

पैडेड ब्रा से हो सकती हैं ये समस्याएं

पैडेड ब्रा के कारण कैंसर की समस्या नहीं होती हैं। हालांकि, पैडेड ब्रा के कारण महिलाओं को स्तनों में खुजली, जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको रात में ब्रा पहनकर नहीं सोना चाहिए।

क्यों पहनी जाती है पैडेड ब्रा?

पैडेड ब्रा छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बहुत जरूरी होती हैं। इस तरह की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट में ज्यादा वॉल्यूम पैदा होता है, जिससे आप आसानी से ब्रेस्ट साइज को ठीक कर सकती हैं।

फंगल इंफेक्शन हो सकता है

अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो ब्रा का सही फैब्रिक चुनना बहुत जरूरी हो जाता है। खराब फैब्रिक वाली ब्रा पसीने को सही से सोख नहीं पाती है। इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।

ब्रेस्ट हो सकते हैं ड्राई

महिलाओं को पैडेड ब्रा पहनने पर निप्पल में परेशानी हो सकती है। दरअसल, निप्पल बहुत सेंसिटिव होते हैं, जिससे ये ड्राई होने लगते हैं। ऐसे में खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

हर वक्त ब्रा न पहनें

पैडेड ब्रा पहनना फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों हो सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com

पैडेड ब्रा पहनना फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों हो सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com