मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे पीसीओएस है?

By Priyanka Sharma
24 Oct 2024, 17:00 IST

पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, यह गंभीर समस्याओं में से एक है। यह हार्मोन्स के असंतुलन के कारण हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

पीसीओएस के लक्षण हमारी जीवनशैली से जुड़े होते हैं। ऐसे में आइए मणिपाल अस्पताल ओल्ड एयरपोर्ट रोड सलाहकार-प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉक्टर हेमानंदिनी जयरामन से जानें इन लक्षणों के बारे में -

पीरियड्स अनियमित होना

कई बार महिलाओं को पीरियड्स के अनियमित और ब्लीडिंग पैटर्न में बदलाव होने की समस्या होती है। यह पीसीओएस के लक्षणों में से एक है। इसे नजरअंदाज न करें।

वजन बढ़ना

कई बार महिलाओं का अचानक से वजन बढ़ने या शरीर के निचले हिस्से का वजन तेजी बढ़ने की समस्या होती है। यह पीसीओएस का संकेत हो सकता है।

बालों का झड़ना

पीसीओएस की समस्या होने पर महिलाओं को बालों के पतले होने और झड़ने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, महिलाओं को अधिक थकान होना, मल त्याग में परेशानी और क्रेविंग जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

स्किन से जुड़ी समस्या होना

पीसीओएस की समस्या होने पर लोगों को एक्ने, मुंहासे और चेहरे पर बाल उगने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, महिलाओं को अनिद्रा और सिर में दर्द होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

मूड स्विंग्स होना

पीसीओएस की समस्या होने पर कई बार महिलाओं को ज्यादा गुस्सा आने, चिड़चिड़ापन होने जैसी मूड स्विंग्स की समस्या हो सकती है।

स्ट्रेस होना

शरीर में हार्मोन के असंतुलित होने के कारण महिलाओं को पीसीओएस की समस्या होती है, साथ ही इसके कारण महिलाओं को स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।

पीसीओएस की समस्या होने पर महिलाओं को लेख में बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com