कई बार महिलाओं की ठुड्डी पर कुछ बाल आने लगते हैं। जिसे लेकर वे बहुत परेशान रहती हैं। आइए जानें इसके पीछे के कारण-
पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम
इस समस्या में महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन हार्मोन बढ़ जाता है। इस वजह से भी ठुड्डी पर बाल आ सकते हैं। पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक हार्मोनल डिसऑर्डर है।
ओवेरियन ट्यूमर
ठुड्डी पर बाल आने की एक वजह ओवेरियन ट्यूमर भी हो सकता है। यह एड्रिनल हार्मोन के बढ़ने की वजह से होता है।
जेनेटिक
यह समस्या कई बार जेनेटिक भी होती है। यह दिक्कत एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक भी पहुंच सकती है।
दवाओं का सेवन
डॉक्टर की सलाह लेकर ही किसी प्रकार की हार्मोनल दवा लें। ठुड्डी पर अनचाहे बाल का कारण हार्मोनल का असंतुलित होना होता है।
लेजर ट्रीटमेंट
यह बालों को हटाता नहीं है सिर्फ कम करता है। लेकिन आप इसकी मदद भी ले सकती है।
हार्मोन्स को संतुलित करें
आपको हार्मोन्स को संतुलित करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे अनचाहे बाल नहीं आएंगे। इसके लिए हेल्दी डाइट, भरपूर पानी पिएं और एक्सरसाइज का ध्यान रखें।
ठुड्डी पर अनचाहे बाल आने के ये सभी कारण हो सकते हैं। ऐसे में अधिक दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह लें। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहें Onlymyhealth.com