महिलाओं को बार-बार पेशाब क्यों आता है?

By Himadri Singh Hada
26 Feb 2025, 12:00 IST

महिलाओं में बार-बार पेशाब आने का सबसे आम कारण डाइयुरेटिक्स जैसे पानी, शराब और कैफीन का ज्यादा सेवन हो सकता है। इससे शरीर में तरल की मात्रा बढ़ती है और मूत्र उत्पादन अधिक होता है।

एक्सपर्ट की राय

इस विषय पर हमने चंदन हॉस्पिटल, लखनऊ की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. श्वेता अवस्थी से बात की है। आइए जानते हैं महिलाओं को बार-बार पेशाब क्यों आता है?

ओवरएक्टिव ब्लैडर

ओवरएक्टिव ब्लैडर (OAB) की समस्या के कारण महिलाओं को बार-बार पेशाब आने की परेशानी हो सकती है, जिससे अचानक पेशाब लगना और इसे रोक पाने में परेशानी पैदा होती हैं।

यूटीआई

यूटीआई (मूत्र मार्ग संक्रमण) महिलाओं में बहुत आम है, जिसमें बार-बार पेशाब आने के साथ जलन, पेशाब में दुर्गंध और पेट के निचले हिस्से में असहजता जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

पेल्विक फ्लोर की कमजोरी

पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां कमजोर होने पर मूत्राशय पर नियंत्रण कम हो सकता है। खासकर उम्र बढ़ने, बार-बार प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के कारण, जिससे बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।

वजाइनल इन्फेक्शन

वैजिनाइटिस (योनि संक्रमण) में योनि में सूजन, जलन और असहजता महसूस हो सकती है, जिससे बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है और पेशाब के दौरान जलन और खुजली हो सकती है।

मूत्राशय में पथरी

मूत्राशय में पथरी बनने पर बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। साथ ही, पेशाब करते समय जलन, दर्द और मूत्र में बदलाव जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।

प्रेग्नेंसी में पेशाब आना

गर्भावस्था के दौरान बढ़ते गर्भाशय के दबाव के कारण मूत्राशय पर असर पड़ता है, जिससे महिलाओं को बार-बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी

एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी, खासकर मेनोपॉज के बाद, मूत्राशय को कमजोर बना सकती है। इससे बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।

मूत्राशय की मांसपेशियां कमजोर होना

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस में मूत्राशय की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे बार-बार पेशाब की इच्छा होती है और पेशाब करने के बाद भी अधूरा महसूस होता है।

डायबिटीज और ज्यादा तनाव से भी महिलाओं को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। शरीर अतिरिक्त शुगर या मानसिक दबाव को कंट्रोल करने की कोशिश करता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com