महिलाओं के लिए वेजाइनल हेल्थ को लेकर जागरूक रहना बहुत जरूरी होता है। पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याएं हर महिला के लिए अलग हो सकती है। मगर इंटिमेट एरिया की सफाई के लिए ज्यादातर लोग वाइप्स का ही इस्तेमाल करते हैं।
एक्सपर्ट्स की राय
ऐसे में हम ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुड़गांव) की डायरेक्टर और क्लाउड नाइन अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रितु सेठी से जानेंगे कि इंटिमेट वाइप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं?
किस काम आती है इंटीमेट वाइप्स?
इंटीमेट वाइप्स को प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे वेजाइना की स्मेल को कम किया जा सकता है और ताजगी महसूस होती है। मगर कुछ स्थितियों में इन वाइप्स का इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है।
सर्जरी
अगर किसी महिला की वेजाइनल सर्जरी हुई हो या किसी तरह की कोई चोट लगी हो, तो इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इंटीमेट वाइप्स में मौजूद केमिकल्स वेजाइना में जलन और खुजली का कारण बन सकते हैं।
इंफेक्शन
अगर आप वेजाइनल इंफेक्शन से ग्रस्त हैं, तो आपको इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जैसा हमने आपको बताया कि इन वाइप्स में केमिकल्स मौजूद होते हैं, यह इंफेक्शन को बढ़ाने का काम कर सकते हैं।
गर्भावस्था
गर्भावस्था के दौरान कई महिलाओं को वेजाइनल इरिटेशन, ड्राईनेस या जलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
रोजाना इस्तेमाल करें या नहीं?
आप इन वाइप्स का इस्तेमाल रोजाना कर सकती हैं या नहीं, यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। ध्यान रखें कि सेंसिटिव स्किन वालों को इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसमें मौजूद केमिकल्स वजाइना के पीएच लेवल को बिगाड़ भी सकते हैं।
इंटिमेट वाइप्स का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com