स्किनकेयर में पुरुषों के लिए मॉइश्चराइजर क्यों है जरूरी?

By Aditya Bharat
19 Dec 2024, 17:00 IST

अक्सर यह देखा जाता है कि सर्दियों में पुरुष मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते। पुरुष मॉइश्चराइजर को ज्यादा महत्व नहीं देते क्योंकि उन्हें लगता है कि मॉइश्चराइजर या अन्य क्रीम की जरूरत महिलाओं को होती है। ऐसे में आइए डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद से जानते हैं पुरुषों के लिए भी मॉइश्चराइजर क्यों जरूरी है।

पुरुषों की त्वचा का ध्यान क्यों जरूरी है?

महिलाएं अक्सर अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं, लेकिन पुरुष इस मामले में थोड़े लापरवाह होते हैं। ज्यादातर पुरुष सिर्फ चेहरा धोने के बाद क्रीम लगाते हैं और बाकी शरीर की त्वचा को नजरअंदाज कर देते हैं।

क्या पुरुषों को मॉइश्चराइजर की जरूरत है?

यह धारणा गलत है कि मॉइश्चराइजर सिर्फ महिलाओं के लिए है। सर्दियों में पुरुषों को भी अपनी त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

ड्राई और ऑयली स्किन के लिए

मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट करता है और ड्राई या ऑयली स्किन की समस्याओं से निपटने में मदद करता है। यह त्वचा को संतुलित बनाकर उसे कोमल और स्वस्थ बनाए रखता है।

झुर्रियों से बचाव

रोज मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे उम्र बढ़ने के लक्षणों से बचा जा सकता है। यह त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखता है।

मुंहासे और एलर्जी से सुरक्षा

मॉइश्चराइजर का नियमित इस्तेमाल त्वचा को मुंहासे, एलर्जी और अन्य समस्याओं से बचाने में मदद करता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखता है।

प्रदूषण से बचाव

मॉइश्चराइजर त्वचा पर एक सुरक्षा परत बनाता है, जो हवा में मौजूद हानिकारक कणों और प्रदूषण से त्वचा को सुरक्षित रखती है।

सही मॉइश्चराइजर चुनें

ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जिनमें सेरामाइड्स, हयालूरोनिक एसिड, शिया बटर या कोकोआ बटर हो। ये त्वचा को गहराई तक पोषण देते हैं और नमी बनाए रखते हैं।

सर्दियों में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, कोमल और चमकदार बनाए रख सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com