नीम का पेस्ट स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों को इससे नुकसान भी हो सकता है। आइए PubMed की स्टडी से जानते हैं कब नीम आपके चेहरे की स्किन को खराब कर सकता है।
स्किन टाइप का ध्यान न रखना
हर स्किन टाइप पर नीम का पेस्ट एक जैसा असर नहीं करता। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राय या सेंसिटिव है, तो नीम पेस्ट लगाने से जलन या रैश हो सकते हैं।
एलर्जी की समस्या
कुछ लोगों को नीम से एलर्जी हो सकती है। अगर लगाने के बाद स्किन पर खुजली, लालिमा या जलन हो, तो तुरंत धो लें और दोबारा इस्तेमाल न करें।
ज्यादा समय तक लगाना
अगर नीम का पेस्ट बहुत देर तक चेहरे पर छोड़ दिया जाए, तो यह स्किन को ड्राय कर सकता है और नेचुरल ऑयल्स को खत्म कर सकता है। इससे स्किन डल और खिंची हुई लगने लगती है।
रोजाना उपयोग करना
हर दिन नीम पेस्ट लगाना स्किन की नमी को कम कर सकता है। हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेट हो सकती है।
नीम तेल का सीधा इस्तेमाल
नीम ऑयल चेहरे पर सीधे लगाने से स्किन को नुकसान हो सकता है, खासकर अगर वह बिना डाइल्यूट किए लगाया जाए। इससे सूजन और जलन हो सकती है।
दूषित पेस्ट या पुराना नीम
अगर नीम के पत्ते अच्छे से साफ न किए गए हों, या पेस्ट बहुत देर तक रखा गया हो, तो इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं। यह स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
एक्ने या ओपन वुंड्स पर लगाना
नीम एंटी-बैक्टीरियल होता है, लेकिन ओपन वुंड या फटी त्वचा पर लगाने से जलन और रेडनेस बढ़ सकती है। इसे ऐसे घावों पर न लगाएं।
चेहरे पर लगाने से पहले हमेशा हाथ की त्वचा पर थोड़ा सा नीम पेस्ट लगाकर पैच टेस्ट करें। अगर 24 घंटे में कोई रिएक्शन नहीं होता, तभी इसे चेहरे पर लगाएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com