एलोवेरा को अक्सर त्वचा की कई समस्याओं के लिए असरदार माना जाता है। लेकिन क्या इसे सीधे पौधे से तोड़कर लगाना पूरी तरह सुरक्षित है? आइए NIH की स्टडी से जानते हैं।
एलोवेरा सीधे लगाना
जब आप एलोवेरा की पत्ती तोड़कर उसका ताजा जेल बिना किसी प्रोसेसिंग के त्वचा पर लगाते हैं, तो यही ‘सीधे लगाना’ कहलाता है। यह तरीका काफी प्रचलित है, खासकर घरेलू नुस्खों में।
सुरक्षित और असरदार
एलोवेरा की पत्ती का अंदरूनी पारदर्शी भाग यानी जेल त्वचा पर लगाने के लिए आमतौर पर सुरक्षित है। यह ठंडक देता है, जलन को कम करता है और घाव भरने में मदद करता है।
पीला भाग यानी लेटेक्स
पत्ती को तोड़ते समय जो पीला या पीला-भूरा रस निकलता है, वह एलोवेरा लेटेक्स होता है। इसमें एलोइन नामक तत्व होता है, जो त्वचा पर जलन या एलर्जी पैदा कर सकता है।
वैज्ञानिक क्या कहते हैं?
कई स्टडीज बताती हैं कि एलोवेरा जेल का उपयोग सुरक्षित है, लेकिन लेटेक्स से कुछ लोगों को स्किन रिएक्शन हो सकते हैं, खासकर जिनकी त्वचा सेंसिटिव होती है।
किन बातों का ध्यान रखें?
एलोवेरा पत्ती को धो लें। उसका पीला भाग निकाल दें। सिर्फ पारदर्शी जेल का ही इस्तेमाल करें। और पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
ताजा जेल के फायदे
सनबर्न, ड्राय स्किन, छोटे घाव, मुंहासे और खुजली जैसी दिक्कतों में ताजा एलोवेरा जेल राहत दे सकता है, बशर्ते सही तरीके से लगाया जाए।
किन लोगों को सावधान रहना चाहिए?
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है, या आपको पहले से स्किन एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही एलोवेरा का सीधा उपयोग करें।
एलोवेरा को सीधे पौधे से लगाना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन सावधानी जरूरी है। सिर्फ जेल इस्तेमाल करें, पीला भाग निकालें और हमेशा पैच टेस्ट करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com