फिटकरी एक प्राकृतिक तत्व है जो त्वचा की सफाई और निखार के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर इसे सही चीजों के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाए, तो दाग-धब्बे, मुंहासे और ब्लैकहेड्स से राहत मिल सकती है। चलिए जानते हैं फिटकरी में क्या-क्या मिलाकर चेहरे को साफ किया जा सकता है।
फिटकरी और दही
चेहरे के दाग मिटाने के लिए फिटकरी और दही मिलाकर लगाएं। यह मिश्रण त्वचा को निखारता है और टाइटनिंग में भी मदद करता है। हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और फर्क देखें।
फिटकरी और पानी
फिटकरी को पानी में घोलकर टोनर की तरह इस्तेमाल करें। यह ओपन पोर्स को बंद करता है और स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। रोज सुबह या रात को कॉटन से लगाएं।
फिटकरी और गुलाब जल
फिटकरी पाउडर और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह मुंहासे कम करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है। दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में दो बार लगाएं।
ब्लैकहेड्स के लिए गीली फिटकरी
फिटकरी के टुकड़े को गीला कर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह स्क्रबर की तरह काम करता है और ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स को हटाने में मदद करता है। हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
फिटकरी और एलोवेरा
फिटकरी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह चेहरे की गंदगी हटाकर रंगत निखारता है। यह फेस पैक त्वचा को ठंडक भी देता है।
फिटकरी का अन्य उपयोग
शेविंग के बाद रेजर बर्न से राहत के लिए फिटकरी लगाएं। यह एंटीसेप्टिक का काम करता है और छोटे घाव भी भरने में मदद करता है।
संक्रमण से बचाता है फिटकरी
फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन इंफेक्शन से बचाते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है और फंगल समस्याओं में भी राहत देता है।
ध्यान रखें कि फिटकरी का पाउडर या टुकड़ा सीधे त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। आंखों के पास न लगाएं और जरूरत से ज्यादा प्रयोग न करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com