एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये चीजें, खिल उठेगा चेहरा

By Deepak Kumar
15 May 2025, 14:00 IST

एलोवेरा त्वचा के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। इसमें मौजूद विटामिन्स (C, A, E) और एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देकर ग्लोइंग बनाते हैं। इसे प्राकृतिक रूप से चेहरे पर लगाकर बेहतरीन स्किन केयर किया जा सकता है।

एलोवेरा में क्या मिलाएं?

अगर आप एलोवेरा में कुछ खास चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाएं, तो इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानें किन-किन चीजों को एलोवेरा में मिलाकर लगाना चाहिए, जिससे चेहरा निखर उठे।अगर आप एलोवेरा में कुछ खास चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाएं, तो इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानें किन-किन चीजों को एलोवेरा में मिलाकर लगाना चाहिए, जिससे चेहरा निखर उठे।

एलोवेरा और विटामिन E कैप्सूल

2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 विटामिन E कैप्सूल मिलाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें। यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है और ड्राइनेस को दूर करता है।

एलोवेरा के साथ नारियल तेल

2 चम्मच एलोवेरा में आधा चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 25 मिनट बाद धो लें। यह चेहरे को नमी देता है और स्किन में ग्लो लाता है।

एलोवेरा और गुलाब जल

एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर रोजाना लगाएं। इससे डार्क स्पॉट्स, ब्लैकहेड्स और पिग्मेंटेशन कम होता है। स्किन फ्रेश और क्लियर दिखती है।

एलोवेरा और पपीता का गूदा

पपीते के गूदे में एलोवेरा मिलाएं और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। पपेन स्किन को डेड सेल्स से मुक्त करता है और चेहरे को टाइट बनाता है।

एलोवेरा के साथ हल्दी और बेसन

एलोवेरा में एक चुटकी हल्दी और आधा चम्मच बेसन मिलाकर लगाएं। यह पेस्ट चेहरे से दाग-धब्बे हटाता है और निखार लाता है। हफ्ते में दो बार लगाएं।

कब और कितनी बार लगाएं?

एलोवेरा फेस पैक हफ्ते में 2-3 बार लगाना सही है। इसे रात में सोने से पहले लगाएं ताकि अच्छे से असर दिखे और त्वचा को रिपेयर करने का समय मिले।

अगर आपकी स्किन एलोवेरा से एलर्जिक है तो इसका प्रयोग न करें। इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com